Spread the love

एसडीओ सरायकेला की बड़ी कार्रवही :

सरकारी भूमि से बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाया, कई दर्जन

दुकानों की सूची तैयार, दोबारा अतिक्रमण करने वालों पर

होगी एफ आई आर ……

 

आदित्यपुर (ए के मि़श्रा) आदित्यपुर शहर के सड़क से फुटपथ तक रोजी रोटी के लिये लोग छोटे पैमान पर व्यवसायी कर अपने परिवार और बच्चों का पेट भर कर चेन की निन्द सोते है ऐसे में सरकारी कर्मचारी पहुंच कर कहते है जागों यह भूमि सरकारी है और इतना ही नही कोई माईक्रो फाईनेस से उधार लेकर दुकान खोलकर रोजगार का शुरूवात किया है । खैर इस मामले से पदाधिकारीयों को क्या मतलब अतिक्रमण के नाम पर गरीब से भूमि तो छीन ली पर पीछे कौन खड़ा हुआ ……
.                                                                                                         . जरा सोचिये महोदय..!

Advertisements
Advertisements

मामला सरायकेला खरसावां जिले में सरकारी जमीन पर से अतिक्रमण हटाने के लिए पूरे जिले में अभियान चलाने की बातें कही जा रही है । सरायकेला के अनुमंडल पदाधिकारी श्री रामकृष्ण कुमार ने सरकारी जमीन अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान चलाते हुए सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं । जिसके आलोक में अंचल अधिकारी गम्हरिया अंचल अंतर्गत वर्षों से कब्जा जमाए सरकारी जमीन पर से लोगों से अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए अभियान चला रहे हैं।

गम्हरिया अंचल अधिकारी मनोज कुमार ने वरीय अधिकारियों के निर्देश पर कई जगहों पर से अतिक्रमण हटाने हेतु अभियान चलाए जा रहे हैं। जिसके तहत मंगलम सिटी के पास के बाउंड्री वाल को आदित्यपुर इस टाइप के नीचे नगर निगम जाने वाले सड़क के पास है 20 से 25 है दुकानों को, कुलुपटांगा में सुधा डेयरी के पास तोड़ा गया और कई को तोड़ने के लिए नोटिस दिया गया है । सॉपड़ा, आर आई टी 32 नंबर नदी किनारे आदित्यपुर थाना रोड जीआईडा के पीछे सहित कई जगहों पर , सी आई मनोज कुमार सिंह के द्वारा तोड़वा दिया गया। अंचल अधिकारी मनोज कुमार द्वारा सख्त रुख अपनाते हुए पूरे अंचल क्षेत्र से सरकारी जमीनों से अतिक्रमण हटाने हेतु अभियान चलाए जा रहे हैं ।

वरीय अधिकारियों के आदेश पर बड़े पैमाने पर सरकारी जमीनों से अतिक्रमण हटाए जाने की चर्चाएं चल रही है। कई राजनीतिक दल के नेता भी अब अतिक्रमण के विरोध से अपना पैर पीछे कर रह है। क्योंकि कोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाने पर विरोध करने वालों पर मामले भी प्रशासन दर्ज करने का मन बना लिया है । प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने के 20 -25 दिन बाद फोटोग्राफी कराई जाएगी और पुन अतिक्रमण हुआ तो करने वालों पर एफआईआर कर कानूनी करवाई की जाएगी।

उक्त बातें संवाददाता को बातचीत के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी श्री राम कृष्ण कुमार द्वारा बताया गया और कहां गया कि किसी भी हाल में सरकारी जमीन का अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा और अतिक्रमण करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे हर हाल में अतिक्रमणकारियों पर करवाई होगी।

Advertisements

You missed