Advertisements
Spread the love

सुरक्षित घर लौटने का दिया संदेश , जन्मदिन पर बांटा हेलमेट…

आदित्यपुर ( ए के मिश्रा)  सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में जन्मदिन पर राहगीरों को हेलमेट वितरण किया गया । जन्मदिन पर आज के समय में तरह-तरह के सामाजिक कार्यों को कर लोग जन्मदिन मनाने में खुशी का इजहार करते हैं किसी के द्वारा पौधा वितरण किया जाता है तो किसी के द्वारा वृक्ष लगाए जाते हैं, और आज जन्मदिन के अवसर पर राहगीरों को हेलमेट देकर जन्मदिन का इजहार करते हुए जागरूकता अभियान चलाया गया। कहा जाता है कि कुछ नजरिया सही तो कुछ गलत भी हो सकते है लेकिन सुरक्षा के दृष्टिकोण से हर नजरिया सही होता है ।

जिसे युवा शक्ति दल के सक्रिय सदस्य देवा के जन्मदिन पर सचिन अग्रवाल, सुमित कुमार, कमल अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल, देव कुमार, सानू, समीर राज, अभिषेक, राहुल सिंह, सूरज कुमार सिंह एवं संस्था के साथियों संग 100 की संख्या में हेलमेट बांटा ताकि हर उस मां की संतान सुरक्षित घर लौटे जिसकी राह सारा परिवार देखता है। जन्मदिन के अवसर पर सुरक्षा के प्रति सेवा दल के सदस्यों ने लोगों को हेलमेट देकर जागरूकता अभियान चलाया । कहा जान है तो जहान है!

You missed

राजनगर : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के नेतृत्व में निकाला गया तिरंगा यात्रा…