अग्निशमन विभाग द्वारा मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया
इंडस्ट्रियल फोर्ज में लगी आग से सुरक्षा मानकों पर सवाल,
कम्पनी प्रबंधन के नजर अंदाज से लगी आग या कुछ और
सवालों के घेरे में…..
सरायकेला खरसावां जिले अंतर्गत आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के इंडस्ट्रियल फोर्ज मेआग लगने से बड़ी घटना होते होते बची, लेकिन अफरा-तफरी का माहौल देखा गया।
अग्निशमन विभाग द्वारा मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया। परंतु कंपनी के भीतर किसी को आने जाने नहीं दिया गया आखिर अंदर क्या खिचड़ी पक रही थी जो जाने पर रोक लगाई गई। यह चर्चा का विषय बना हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कंपनी में आयल टपक रहा था जो नीचे गिरा ड्रम पर तो आग लग गई और आग लगते ही रखें ड्रम में ब्लास्ट हो गया।
जिससे चारों तरफ आग फैल गई। चर्चा है कि सुरक्षा में लापरवाही के कारण ही आग लगी है ।क्योंकि जिस तरह गर्म तेल नीचे टपक रहे थे कोई देखने वाला नहीं था जिसके कारण आग लगी । उपरोक्त जानकारी के लिए संवाददाता ने कंपनी प्रबंधन से संपर्क करने की कोशिश की तो कंपनी प्रबंधन द्वारा मैसेज दिया गया कि जीएम कंपनी के सीईओ के साथ मीटिंग कर रहे हैं ।
किन कारणों से कंपनी प्रबंधन जानकारी देने से कतरा रही है या कोई और बात है जिसे छुपाने का प्रयास किया जा रहा है ।यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा। ऐसे श्रम विभाग और स्थानीय प्रशासन भी इस पूरे मामले पर छानबीन करने की बातें कह रही है।
रिपोट:- ए के मिश्रा
झारखंड-बिहार की महत्वपूर्ण और छोटी-बड़ी ख़बरों से अपडेट रहने के लिए जुड़े रहें…vananchal24tvlive.com को SUBSCRIBE करें or विज्ञापन 700 420 5447 पर संपर्क करें
——————————————————————————————————————–