राजीव का खौफ और राजन का खुलापन बालू माफियाओं पर कैसे कसा जायेगा शिकंजा ……
राजीव कुमार की खौफ से बालू माफियाओं में हड़कंप,
मजबूत पैरवी भी नाकाम रहेंगा, जप्त गाड़ी होगी
निलाम…..
आदित्यपुर (एके मि़श्रा) सरायकेला खरसावां जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र के बालू माफियाओं में दहशत और हड़कंप फैला हुआ है। बालू माफिया चौक चौराहे पर चर्चा करते देखे और सुने जा रहे हैं कि गम्हरिया थाना क्षेत्र में किसी भी हाल में अभी बालू का कारोबार और गाड़ी नहीं चलाया जाएगा। उक्त बातें आज गम्हरिया टीचर ट्रेनिंग मोड़ और घोड़ा बाबा के बीच के हॉस्पिटल के बगल में चाय दुकानों पर चर्चा करते हुए सुना गया।
संवाददाता ने जब इस वाक्या के संबंध में थाना प्रभारी से बात की तो उन्होंने बताया कि सख्त निर्देश दिया गया है कि किसी भी हाल में मेरे क्षेत्र में बालू के कारोबार नहीं होंगे। पकड़े जाएंगे उन पर राज सात के अधिनियम के तहत भी कार्रवाई करने की प्रयास किए जाएंगे। राजसात अधिनियम का अर्थ है कि जप्त किए गए गाड़ी को सरकार द्वारा नीलाम किए जाएंगे ।
किसी भी हाल में कितना भी बड़ा पैरवी हो गाड़ी को पकड़ने पर छोड़ा नहीं जाएगा । सभी कर्मचारियों को भी सख्त निर्देश दिया गया है कि क्षेत्र में किसी भी हाल में अवैध बालू का कारोबार नहीं होने दिए जाएंगे। थाना प्रभारी श्री राजीव कुमार की बालू पर सख्त करवाई से बालू माफियाओं में दहशत फैला हुआ है। बालू माफिया गम्हरिया थाना क्षेत्र में कारोबार करने से अब परहेज करने लगे हैं। बालू माफिया जहां साम-दाम के तहत चलाने में लगे हुए हैं ।वहीं थाना प्रभारी किसी की पैरवी नहीं सुनने की बातें कह कर बालू माफियाओं में खलबली मचा दिए हैं।
वही बता दे कि गौरी, सापड़ा एवं सतवहीनी नदी घाट आदित्यपुर थाना अंतर्गत आता है जहां बेरियर के बावजूद दर्जनों बालू से लदे ट्रेक्टर सड़क पर दौड़ रही । वही आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार के दावे माफियाओं के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं। देखना यह है कि बालू माफिया आगे किस रणनीति के तहत कार्य करते हैं या पूर्णतया बालू का कारोबार बंद करेंगे। यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा ।