
नामकुम प्रखंड में प्रमाण पत्र निर्गत में हो रहे भ्रष्ट्राचार के लेकर आदिवासी मूलवासी संघर्ष समिति ने आक्रोश व्यक्त किया…
नामकुम (अर्जुन कुमार )। प्रखंड के बड़ाम पंचायत एवं सिदरौल पंचायत में 27 फरवरी 2024 मंगलवार को आदिवासी मूलवासी संघर्ष समिति के बेनर तले निम्न मुद्दों को लेकर जिसमें जाति,आवासीय,आय प्रमाण पत्र समय से नहीं बनना पंजी में आनलाइन प्लॉट चढ़ाने में मोटा रकम की मांग अबुआ आवास में गड़बड़ी जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र समय पर नहीं बनना एवं नरेगा योजना में सही समय पर मजदूरों का भूगतान नहीं होना शामिल है ।
इन सभी ज्वलंत को लेकर प्रखंड सह अंचल कार्यालय को घेराव करने को सभी बताते हुए और अपना अधिकार के जागरूक करते हुए। मौके पर समिति के अध्यक्ष प्रकाश लकड़ा, मुखिया नन्हे कच्छप,52 पडाह अध्यक्ष प्रदीप तिकी,चामू बेग, ग्राम प्रधान लक्ष्मण लकड़ा, ग्राम प्रधान मोगो भगत,राजू लकड़ा, अंजू लकड़ा, कुलदीप लकड़ा,राजा सिंह,सुनील साहू, बालेश्वर सिंह,तारनीग सिंह, मुखिया लक्ष्मी कुमारी,बडाम मुखिया कृष्णा लोहरा , दिलीप मुण्डा , हेमंत लोहर, ललित लकड़ा,मूनी कच्छप,समाज सेवी जगना लिंडा,बिजय लकड़ा, एवं ग्रामीण उपस्थित थे ।
Related posts:
