Spread the love

बैंक हड़ताल से करोड़ों का कारोबार प्रभावित

आदित्यपुर । संयुक्त बैंक यूनियन (UFBU) के बैनर तले बुलाई गई 16-17 दिसम्बर 21 के दो दिवसीय हड़ताल में सभी बैंकों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मिलकर केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों, पूंजीकरण एवम निजीकरण के माध्यम से सरकारी उपक्रमों को पूंजीपतियों के हाथों में सौपने के सरकार की मंशा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।

Advertisements

इस दो दिवसीय बैंक हड़ताल का नेतृत्व मुख्य रूप से कॉमरेड आर ए सिंह, हीरा अरकाने, सुमित मुखर्जी ने किया तथा किंजल कुमार, अभिनव झा, राजीव कुमार, महेश भगत, उमेश कुमार, प्रभु वर्मा, पंकज, पिंकी, छिता कुमारी, कार्तिक महतो, जीवन महतो, कविता रानी, रीता, सिंधु, साफिया, किरण देवी, रेणु कुमारी, अनुपमा , मृत्युंजय शर्मा, सत्येंद्र सिंह, हिरामन मुखी आदि ने भी अग्रणी भूमिका निभाई।

Advertisements

You missed