मंथली क्राइम मीटिंग कर एसपी ने क्राइम कंट्रोल को लेकर थाना प्रभारी को दिए आवश्यक दिशा निर्देश..
सरायकेला: संजय मिश्रा
पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित सभागार में मंथली क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार ने थानावार दर्ज किए गए मामले और उनके उद्भेदन की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने थाना क्षेत्र को अपराध मुक्त रखने के लिए थाना प्रभारियों को अपराध नियंत्रण, लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन एवं विधि व्यवस्था संधारण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
