आजसू पार्टी अनगड़ा प्रखंड ग्राम प्रभारी सम्मेलन लुपुंग स्टेडियम में सम्पन्न…
राँची/ अनगड़ा -अर्जुन कुमार ।
13 दिसम्बर गुरुवार को अनगड़ा प्रखंड के लुपुंग स्टेडियम में ग्राम प्रभारी का सम्मेलन खिजरी प्रभारी केंद्रीय सचिव जितेंद्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । मुख्य अतिथि आजसू पार्टी केंद्रीय प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने कहा आजसू पार्टी जमीन से जुड़ा हुआ पार्टी है । आजसू पार्टी का झारखंड अलग राज्य करने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है इसलिए झारखडी जनता का दुःख दर्द को समझना हमारा कर्तव्य है ।
इसके लिये आजसू पार्टी गांव स्तर पर ग्राम प्रभारी के माध्यम से चूल्हा प्रमुख बनाकर हर घर की चुल्हा की समस्या का समाधान व हर परिवार को रोजगार से जोड़ना की काम करेगी । आजसू पार्टी का उद्देश्य हर नागरिक को उत्तम शिक्षा मिले न्याय मिले ऒर सबका विकास हो ।
मौके पर आजसू पार्टी पूर्व प्रत्याशी केंद्रीय सचिव पारसनाथ उराँव,झारखंड आंदोलनकरी केंद्रीय सदस्य जलनाथ चौधरी,केंद्रीय सदस्य बीरेंद्र सिंह भोगता,जिला प्रवक्ता रोशनलाल मुंडा,छात्र अध्यक्ष राजकिशोर महतो, जगरनाथ महतो,धर्मेंद्र सिंह,आतिश महतो,अजीत महतो,अनीता गाड़ी,सहेबराम महतो,सुनिल करमाली,अर्जुन राम,किसुन महतो,किरण देवी,सरिता उराँव,निर्मला देवी,जगदीश महतो,आशाराम महतो,महाबीर महतो,गणेश उराँव, योगेंद्र महतो,राहुल मुंडा,प्रेम महतो,सोनी देवी,राजू महली,आकाश महतो,गीता देवी आदि तमाम पंचायत और गांव प्रभारी मौजूद रहें ।
