Spread the love

आजसू पार्टी पूर्व प्रत्याशी पारसनाथ उराँव ने लड़की की विवाह के लिए सहयोग किया…

अनगड़ा अर्जुन कुमार । बुधवार को प्रखंड के राजाडेरा के बहुत ही असहाय गरीब स्वर्गीय राजेश सिंह की पुत्री ललिता कुमारी जो आर्थिक रूप से काफी गरीब हैं जिनके आगे पीछे कोई नही होने के कारण उनके शादी में आजसू पार्टी पूर्व प्रत्याशी पारसनाथ उराँव के सौजन्य से लड़की की माँ कमला देवी को सहयोग प्रदान किया गया । मौके पर रंजीत सिंह,मुनेश्वर सिंह,सुनीता देवी,आदि मौजूद रहे ।

You missed