Spread the love

आजसू पार्टी द्वारा डोल मेला में स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन

राँची ।  24 मार्च नवमी डोल मेला में आजसू पार्टी द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाया गया ।  मुख्य अतिथि आजसू पार्टी पूर्व प्रत्याशी सह केंद्रीय सचिव पारसनाथ उरांव ने फीता काट कर स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन कर कहा नवीं डोल मेला हमारी संस्कृति परंपरा की धरोहर है जिसे बनाए रखने की जरूरत है इसे ग्रामीणों में भक्ति भावना का संचार होता है और भक्तों की आस्था बढ़ती है जहां कृष्ण भगवान और राधा रानी को झुला झुलाया जाता है हर साल की भांति इस वर्ष भी आजसू पार्टी के बैनर तले स्वास्थ्य सेवा शिविर लगाकर चना गुड़ शरबत का वितरण किया गया एवं मेला में आए लोगों की द्वारिका हॉस्पिटल द्वारा निशुल्क बीमारियों की जाँच भी किया गया और आजसू पार्टी के बेहतर कार्य करने वालों को द्वारिका हॉस्पिटल द्वारा सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया
इस मौके पर केंद्रीय सचिव जितेंद्र सिंह, केंद्रीय सदस्य राजू नायक,बीरेंद्र भोगता, प्रखंड अध्यक्ष जगरनाथ महतो,मानव कुमार,सावित्री देवी, राखी देवी,गोवर्धन महतो, पिंटू नायक, अजय नायक, किशोर नायक, दूधेश्वर प्रामाणिक व सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।

You missed