Spread the love

चाकुलिया: विद्यालय परिवार, यूनिसेफ एवं विक्रमशिला के संयुक्त तत्वावधान में बाल मेला का हुआ आयोजन, कक्षा 1 से 4 तक के विद्यार्थियों ने लिया भाग

(विश्वकर्मा सिंह) चाकुलिया प्रखंड के लोधासोली पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय आमलगोड़ा में विद्यालय परिवार, यूनिसेफ एवं विक्रमशिला के संयुक्त तत्वावधान में बाल मेला का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में कक्षा 1 से 4 के विद्यार्थियों ने भाग लिया. इस बाल मेले में गणित में बच्चों के सीखने के स्तर को बढ़ाने और बच्चों के लिए गणित को मनोरंजक और रोचक बनाने के लिए शिक्षण अधिगम सामाग्री, एफएलएन किट के प्रयोग से 6 स्टॉल भी लगाए गए थे. जिसमे गणित से जुड़ी बुनियादी अवधारणाएँ जैसे जोड़, घटाव, गुणा, भाग के साथ-साथ माप, आकार और पैटर्न की अवधारणाओं से जुड़ी समझ को खेल के माध्यम से विकसित करने पर जोर दिया गया जो कि इस शैक्षिक मेले में बच्चों एवं अभिभावकों के लिए मुख्य आकर्षण का हिस्सा रहा. बाल मेले में छात्रों के अभिभावकों ने भी हिस्सा लिया तथा आयोजित बाल मेले की सराहना किया. संस्था के जिला समन्वयक पिंटू दास ने बाल मेले से जुड़ी निम्नलिखित जानकारियां साझा किए जिसमे बताया गया कि बच्चों की सीखने की प्रक्रियाओं में सामुदायिक भागीदारी के साथ शैक्षिक मेला गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर समुदाय के लोगों को संवेदनशील और जागरूकता पैदा करता है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक बैजू मांडी ने बाल मेला की सराहना करते हुए यह बताया कि शिक्षा संबंधी मुद्दों पर अभिभावकों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए बाल मेला एक उत्कृष्ट मंच हैं. इस मौके पर विद्यालय के सहायक शिक्षक बंशीबदन गोप, संस्था के कार्यकर्ता सुमन गोस्वामी, प्रशांत कुमार महतो, अभिभावक एवं ग्रामीणों ने मुख्य रूप से हिस्सा लिया.

Advertisements
Advertisements

You missed