Spread the love

वर्तमान सरकार के गलत फैसले के खिलाफ विभिन्न जन मुद्दों पर मुखर होकर आवाज बुलंद करने की तैयारी में जुटे आजसू पार्टी…

अनगड़ा (अर्जुन कुमार )  प्रखंड स्थित डाक बंगला में आजसू पार्टी प्रखंड अध्यक्ष जगरनाथ महतो की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया । श्री महतो ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आजसू पार्टी को प्रखंड, पंचायत और बूथ स्तर तक ले जाने के लिए पार्टी के सभी अनुषंगी इकाई के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को अपने अपने जिम्मेदारी तय करना होगा और संगठन को मजबूती के साथ विस्तार करना होगा ।

Advertisements

मुख्य अतिथि केन्द्रीय सचिव राजेंद्र साही मुंडा ने कहां की आजसू पार्टी झारखंड आंदोलन से लेकर वर्तमान सरकार के गलत फैसले के खिलाफ विभिन्न जन मुद्दों पर मुखर होकर आवाज बुलंद करते आई है। सर्वसम्मति से 21 मार्च 2023 मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय अनगड़ा में एक दिवसीय धरना आजसू पार्टी के द्वारा दिया जाएगा 2 मांग पत्र सरकार के नाम सोपा जाएगा जिसमें 1. झारखंड सरकार ने किसानों/रैयतों के जमीन का खाता, प्लॉट, रकबा एवं अन्य दस्तावेज जो जमीन से जुड़ा हुआ है ओनलाइन में काफी त्रुटियां है सरकार के गलत मंशा के कारण चिटफंड एजेंसी को ऑनलाइन कराने का टेंडर दिया गया था। झारखंड के सभी किसान / रैयत प्रभावित हैं प्रखंड और जिला मुख्यालय का चक्कर काट रहे हैं।  2. झारखंड सरकार स्थानीय नियोजन नीति 1932 खतियान आधारित ना लागू कर आनन फानन और बाहरी लोगों को इसका सीधा लाभ दिलाने के उद्देश्य से 60/40 का नियोजन नीति विकल्प लाई है। जबकि अन्य प्रदेशों में तृतीय और चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों के बहाली में सिर्फ और सिर्फ स्थानीयता लोगों को प्राथमिकता दी जाती है परंतु झारखंड ही एक ऐसा प्रदेश है जहां पर अभी तक स्पष्ट नियोजन नीति नहीं है । आजसू पार्टी अनगड़ा प्रखंड कमेटी इस सरकार के फैसले को लेकर प्रखंड मुख्यालय से विरोध शुरू करेगी । मौके पर जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह भोक्ता, जिला सह सचिव राजेश पहान, युवा नेता

Advertisements

You missed