Spread the love

आजसू पार्टी ने पंचायत स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का किया शुभारंभ…

अनगड़ा (अर्जुन कुमार )। आजसू पार्टी के तत्वावधान में गुरुवार को अनगड़ा प्रखंड के नवागढ़ पंचायत में पंचायत स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ हुवा इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि आजसू पार्टी केंद्रीय सचिव सह पूर्व प्रत्याशी पारसनाथ उराँव ने किया, उद्घाटन मैच नवागढ़ और बरवाटोली के बीच खेला गया जिसमें बरवाटोली की टीम ने 1-0 से विजय हासिल किया, इसे पहले मुख्य अतिथि पारसनाथ उराँव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत किए इस अवसर पर दोनों टीमों के बीच खिलाड़ियों को जर्सी का वितरण किया गया मौके पर पारसनाथ उराँव ने कहा कि आजसू पार्टी गांव स्तर पर युवाओं की छुपी प्रतिभा को निखारने के काम करती है यही आजसू पार्टी का संकल्प है

मौके पर झारखंड आंदोलनकरी जलनाथ चौधरी, नवागढ़ मुखिया भुनेश्वर बेदिया,पहलू बेदिया,जगदीश भोगता,ऋषि हज़ाम,लखिन्द्र बेदिया,पहलू बेदिया,जगरनाथ बेदिया,बिरसा मुंडा, बलराम बेदिया, खेमा बेदिया,चारकु बेदिया,गुलाब बेदिया,चारकु बेदिया,असय भोगता, विजय पांडेय,अनिल हज़ाम,धनकिशोर हज़ाम आदि

You missed