चाकुलिया में आजसू पार्टी का हल्ला बोल कार्यक्रम हुआ, कहा योजनाओं का लाभ पाने के लिए भटक रहे ग्रामीण : फनी भूषण महतो
चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) चाकुलिया प्रखंड सह अंचल कार्यालय में शुक्रवार को आजसू पार्टी के बहरागोड़ा विधानसभा प्रभारी फनी भूषण महतो के नेतृत्व में हल्ला बोल कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस दौरान आजसू नेता फनी भूषण महतो ने कार्यकर्ताओं के साथ जुलूस के सकल में प्रखंड कार्यालय पहुंचकर हल्ला बोल किया. वहीं एक प्रतिनिधि मंडल ने इस सभी समस्याओं की 11 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा. इस संबंध में आजसू नेता फनी भूषण महतो ने कहा की क्षेत्र के जनता दाखिल- खारिज, अबुआ आवास, मनरेगा, छात्रवृत्ति, किसानों के लिए बीज खाद, आय, जाति, पेंशन, आवासीय प्रमाण पत्र के लिए लाभुक दर-दर भटक रहे है. योजनाओं में सही तरीके से लाभुकों का चयन नहीं हुआ है. इसको लेकर ग्रामीणों में काफी नाराजगी है. उन्होंने बताया की कार्यालय में कर्मियों की उपस्थिति सरकारी नियम अनुसार सुनिश्चित किया जाये, ताकि ग्रामीण क्षेत्र से आने वालों का कार्य हो सके. समय पर कार्डधारियों को राशन मिले, राशन में लाभुको का कटौती बंद हो. सरकारी योजनाओं में झारखंड आंदोलनकारियों एवं उनके परिवार के आश्रितों को प्राथमिकता दी जाय. सभी पेंशनधारियों का भुगतान नियमित एवं निर्बाध रूप में किया जाय. खराब पड़े सभी चापाकलों को जल्द से जल्द ठीक किया जाय. उन्होंने बताया की जबतक इन मांगों को पूरा नहीं किया जायेगा तबतक आंदोलन जारी रहेगा. इस मौके पर वरिष्ट नेता चुनी गोप, निलेश महतो, गोविंद कदमा, देवाशीष दास, गोविंद महतो, सनत सोरेन, विजय महतो, जगदीश हेंब्रम, गणेश सोरेन, छोटू लाल महतो, बबलू हेंब्रम, राहुल सिंह आदि उपस्थित थे.