Spread the love

सरायकेला के बिरसा चौक में सरायकेला का पहला आकांक्षा गर्ल्स हॉस्टल का हुआ शुभारंभ; समाजसेवी जलेश कवि ने फीता काटकर किया उद्घाटन।

नारी सशक्तिकरण में सहयोग का आयाम स्थापित करेगा आकांक्षा गर्ल्स हॉस्टल : जलेश कवि…

सरायकेला : संजय मिश्रा

Advertisements
Advertisements

सरायकेला। सरायकेला के बिरसा चौक में सरायकेला का पहला आकांक्षा गर्ल्स हॉस्टल का शुभारंभ किया गया। स्थानीय समाजसेवी जलेश कवि ने फीता काट कर और नारियल फोड़ कर गर्ल्स हॉस्टल का उद्घाटन किया। मौके पर उपस्थित जनों को अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि नारी सशक्तिकरण की दिशा में आकांक्षा गर्ल्स हॉस्टल सहयोग के नए आयाम स्थापित कर सकता है। जरूरत है आमजन जागरुक होकर इस दिशा में सहयोग करें। विशेष रूप से क्षेत्र के बुद्धिजीवियों से उन्होंने अपील की कि गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली बालिकाओं के लिए अपना बहुमूल्य समय निकालकर ज्ञान दान करें।

ताकि यहां भविष्य संवारने के लिए आने वाली बालिकाओं का भविष्य उज्ज्वल बन सके। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे सरायकेला प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रबिकांत भकत ने कहा कि जिला मुख्यालय सरायकेला में इसकी नितांत आवश्यकता थी। उन्होंने बताया कि सरायकेला के विद्यालय स्कूल ऑफ एक्सीलेंस घोषित होने के बाद नामांकन के लिए राजनगर क्षेत्र से 30 विद्यार्थियों ने प्रवेश परीक्षा लिखी। जिसमें से 25 विद्यार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए। परंतु आवासीय सुविधा नहीं हो पाने के कारण मात्र दो विद्यार्थियों ने ही नामांकन कराया।

इस अवसर पर सरायकेला थाना की पुलिस अवर निरीक्षक मिर्जू हेंब्रम ने भी उपस्थित होकर इस दिशा में किया जा रहे कार्य की सराहना की। मौके पर अनिरुद्ध कुमार, कुंदन पंडित, अजीत डोगरा, गणेश गोप, सुखतम कुंभकार, महादेव प्रजापति, कमलेश प्रजापति, अनिमा कुम्हार, रवि मोदक एवं सोमेश दास मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उद्घाटन समारोह का संचालन करते हुए आकांक्षा गर्ल्स हॉस्टल की व्यवस्थापक राजू कुमार प्रजापति एवं संचालक अनिमा कुंभकार ने हॉस्टल में दी जाने वाली सुविधाओं और सुरक्षाओं के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

Advertisements