लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के 8-रांची लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत 50-ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में मतदान के निमित्त मतदान केंद्रों के लिए रवाना किए गए मतदान पदाधिकारियों एवं कर्मी।
काशी साहू कॉलेज सरायकेला तथा ईवीएम वेयर हाउस स्थित डिस्पैच सेंटर में मतदान पदाधिकारियों/कर्मियों के लिए सभी व्यवस्थाएं रही दुरुस्त…
सरायकेला: संजय मिश्रा । लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के निमित 8-रांची लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत 50-ईचागढ़ विधानसभा के मतदान केंद्रों के लिए शुक्रवार को पूर्वाह्न 6 बजे से मतदान पदाधिकारियों/ कर्मियों के बीच नियुक्ति-पत्र, मतदान सामग्री एवं EVM, VVPAT का वितरण किया गया। इसके पश्चात पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। इसके लिए काशी साहू कॉलेज, सरायकेला में मतदान कर्मियों के सुविधा के मद्देनज़र अलग-अलग काउंटर लगाये गये थे, जहां संबंधित बूथों के कर्मियों को मतदान सामग्री उपलब्ध कराया गया। इसके बाद उसका मिलान किया गया। प्रतिनियुक्त कर्मी सुबह 6 बजे ही केंद्र पर पहुंच गये थे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह-श उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो एवं विधानसभा के सहायक निर्वाची पदाधिकारी के देख-रेख में वितरण कार्य शुरू हुआ। मतदान दल के परिसर में हेल्प डेस्क, चिकित्सा सेंटर सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थी।
50-ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में मतदान के निमित्त 340 बूथों के लिये
पोलिंग पार्टी हुए रवाना:-
संबंधित विधानसभा हेतु अलग-अलग काउंटर बनाए गये थे। जहां कई तरह के कागजी प्रक्रिया के पश्चात उन्हें मतदान सामग्री देकर अपने-अपने बूथों के लिये रवाना कर दिया गया। पोलिंग पार्टी के साथ सेक्टर पदाधिकारी व पुलिस बल को भी टैग किया गया था। 340 पोलिंग पार्टियां, 37 माइक्रो ऑब्जर्वर, 40 सेक्टर मैजिस्ट्रेट एवं इसके अतिरिक्त रिजर्व पर्सनल को भी रवाना किया गया। इसी तरह 340 मतदान केंद्र के लिए कुल 1360 मतदान कर्मी को रवाना किया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न कमरों, स्टॉल, वाहन पार्किंग, ईवीएम तथा समाग्री वितरण का स्थल निरिक्षण कर सम्बन्धित पदाधिकारी को कई बिन्दुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उपायुक्त ने मतदान केंद्र के लिए रवाना हो रहें मतदान दल के कई सदस्यों से वार्ता की तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में अपने कर्तव्य का निर्वहन सुनिश्चित करने का निर्देश दिये।