Spread the love

भाजपाइयों ने किया प्रेंस कांफ्रेंस, कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव पर पंचायत स्तर के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ने को लेकर अमृत फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है…

रामगढ़ ब्यूरो (इन्द्रजीत कुमार)

भारतीय जनता पार्टी रामगढ़ जिला के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजू चतुर्वेदी के अध्यक्षता मे प्रेस वार्ता हुई। प्रेस को संबोधित करते हुए हजारीबाग लोकसभा के सांसद जयंत सिन्हा के प्रतिनिधि प्रकाश मिश्रा ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव पर पंचायत स्तर पर खेल को बढ़ावा देने के लिए अमृत फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन पिछले वर्ष हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में सांसद जयंत सिन्हा के द्वारा किया गया। जिसका फाइनल मुकाबला चरही पंचायत और हजारीबाग वार्ड संख्या 15 के बीच खेला गया। जिसमें चरही पंचायत ने फाइनल जीत कर एक लाख रुपए की इनाम राशि वहीं दूसरा स्थान प्राप्त कर हजारीबाग वार्ड नंबर 15 को 50 हजार रुपए की राशि देकर सम्मानित किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपनों को साकार करने का यह छोटा सा प्रयास हमारे सांसद जयंत सिन्हा ने की गई। पंचायत स्तरीय पर ऐसा ही क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा।

पंचायत स्तर पर खेल के प्रति यहां के युवक -युवतियां को प्रोत्साहित करना और राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले स्पर्धा के लिए तैयार करना भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वप्न को साकार करना हैं। उन्होंने कहा कि अयोध्या के तर्ज पर हजारीबाग के कटकमदाग में जमीन का चयन कर एक भव्य श्री राम मंदिर निर्माण कार्य की शुरुआत हो चुकी हैं। इसके लिए एक कार्यसमिति का निर्माण किया गया। इसके लिए बैंक में खाता खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दिया गया। जनता के सहयोग से जल्द ही श्री राम मंदिर निर्माण का कार्य पूरा किया जा सके।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजू चतुर्वेदी ने कहा कि अमृत फुटबॉल टूर्नामेंट हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के पंचायत स्तर पर काफी लोकप्रिय हुआ। फाइनल मैच में प्रथम स्थान पर चरही पंचायत तथा दुसरे स्थान पर हजारीबाग वार्ड नंबर 15 को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का समापन समारोह में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की प्रख्यात नायिका सह गायिका अक्षरा सिंह मुख्य कलाकार के रूप में उपस्थित होकर अपने कई लोकप्रिय गानों से उपस्थित श्रोताओं का खुब मनोरंजन किया। इस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही महीनों से चल रहे टूर्नामेंट का समापन किया गया।

उक्त मौके पर प्रदेश प्रतिनिधि प्रकाश मिश्रा, श वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजू चतुर्वेदी नगर सांसद प्रतिनिधि रविन्द्र प्रसाद शर्मा ,जिला मीडिया प्रभारी राजीव पामदत्त आईटी सेल के भाजपा जिला प्रभारी प्रवीण कुमार सोनु उपस्थित थे।

You missed

#ईडी #भारतीय सेना #सीबीआई #आर्मी #फौजी #दरभंगा #दरभंगा #चंपारण #भागलपुर #दहशत #आतंक #दंगा #नक्सल #लूट #संथाली #आदिवासी #हरिजन # पिछड़ी जाती News Uncategorized किसान कोडरमा कोयलांचल कोल्हान क्राइम खुटी गढवा गिरीडीह गुमला गोड्डा चतरा चुनाव चोरी छत्तीसगढ़ जमशेदपुर जरा हटके जामताड़ा झारखण्ड टेक्नोलॉजी डकैती दुमका दूर्घटना देवघर धनबाद नारी उत्पिड़न पटना पलामू पश्चिम सिंहभूम पाकुड़ पूर्वी सिंहभूम प्रशासन - सुरक्षा बल बिज़नेस बिहार बिहार बोकारो मजदूर आंदोलन राँची राजनीति राज्य राज्यसभा रामगढ़ लाइफस्टाइल लातेहार लोकसभा लोहरदग्गा विकास कार्य विधानसभा शहर शिक्षा व रोजगार शोकाकुल संथाल सरायकेला-खरसावाँ साहिबगंज सिमडेगा सुर्खियां स्वास्थ्य हजारीबाग हत्या

जमशेदपुर : कपाली क्षेत्र के मेडिकल स्टोर में बंदूक के नोक पर हूई लुट-पाट…