Spread the love

आजसू पार्टी द्वारा पंचायत स्तरीय एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन, 6 टीमों के बीच अनगड़ा प्रखंड के गंगाघाट मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट सम्पन्न….

राँची/अनगड़ा (अर्जुन कुमार )।  आजसू पार्टी द्वारा पंचायत स्तरीय एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन पूर्व प्रत्याशी पारसनाथ उराँव के सौजन्य से 6 टीमों के बीच अनगड़ा प्रखंड के गंगाघाट मैदान में सम्पन्न हुआ ।  जिसमें बानपुर की टीम पलेंटि शूटआउट 1-0 से जीता और उपविजेता बोंगईबेड़ा की टीम रही जिसमें सभी टीमों को पुरस्कार राशि 2000/-,1500/- 1000/- के साथ जर्सी और फुटबॉल देकर सम्मानित किया गया ।

आजसू पार्टी पूर्व प्रत्याशी पारसनाथ उराँव ने कहा आजसू पार्टी आंदोलन की उपज है और झारखंड अलग के बाद हमारे झारखंडी युवाओं के साथ धोखा हुवा है उनकी प्रतिभा को सरकार दबाने का प्रयास किया है हेमंत सोरेन सरकार में युवाओं को नोकरी और रोजगार देने के नाम से छला जा रहा है जो आजसू पार्टी कतई बर्दाश्त नही करेगी अब समय आ गया है 2024 में झारखंड की दिशा और दशा बदलने के लिए युवाओं को आगे आना होगा ।

मौके पर आजसू प्रखंड अध्यक्ष जगरनाथ महतो,जिला उपाध्यक्ष जलनाथ चौधरी,अर्जुन राम,आजसू पंचायत प्रभारी सुरेंद्र महतो,पंचायत अध्यक्ष:-गणेश उराँव,महिला पंचायत अध्यक्ष:-देवकी देवी,मनोज उराँव, सुनील उराँव,बिरसा उराँव,आकाश उराँव,पवन महतो,चेतलाल महतो,लीलावती देवी,ज्योति मुंडा,पूनम देवी,बासुदेव उराँव,राजेश तिर्की, संदीप उराँव,प्रदीप महतो,संदीप तिर्की,प्रकाश तिर्की आदि तमाम खिलाड़ी गण मौजूद रहे।

You missed