Spread the love

 “आजादी का अमृत महोत्सव” बिरहोर परिवारों के बीच, प्रशासन मनाया  “जश्न-ए- आज़ादी” बांटी बिरहोर के बीच मिठाई …..

 

अनगड़ा । भारत के स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के तहत “आजादी का अमृत महोत्सव” मनाया जा रहा है. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए झारखंड के राँची जिला के अनगड़ा प्रखंड के बरबादाग पंचायत के सुदूरवर्ती पहाड़सिंह ग्राम के बिरहोर टोला में आदिम जनजाति ‘बिरहोर’ लोगों के बीच “जश्न-ए- आज़ादी” मनाया गया.

Advertisements
Advertisements

इस कार्यक्रम में बिरहोर आदिम जनजाति के बीच खासकर बच्चों के बीच कॉपी, किताब, लेखन सामग्री, फल, मिठाइयों आदि का वितरण किया गया. उनलोगों को देश की आज़ादी और 15 अगस्त का महत्व एवं उनके अधिकार और उनकी आवश्यकताओं आदि के बारे में बताया गया. उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं के बारे में पूछा गया.

उनलोगों के बीच प्रशासनिक अधिकारियों यथा रनेन्द्र सर, संध्या मुंडू, जय प्रकाश करमाली, उत्तम प्रसाद, पुष्पक रजक आदि जाते रहे है. उन्हीं के परम्परा को आगे बढ़ाने का प्रयास के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में शामिल होकर ग्रामवासियों में काफ़ी खुशी देखने को मिली. इस कार्यक्रम का इंतजार उन्हें रहता है.

इस कार्यक्रम में सी0 आई0 शैलेश कुमार, हरि नारायण महतो, पूनम देवी, मुखिया सारथी देवी, पंचायत समिति सरनी देवी, पंचायत सचिव राजु राम, वार्ड सदस्य पुनीत एक्का, सामाजिक कार्यकर्ता सोना राम सिंह मुंडा, सत्य नारायण मुंडा, पवन चौधरी, बहादुर लोहरा, राजेश लोहरा, कविता कुमारी, राशन डीलर पंकज गुप्ता, नरेश बिरहोर, इसरायल बिरहोर,जगतपाल बिरहोर, विजय बिरहोर, सहचरी देवी, सोमवारी देवी, कुंदन मांझी, आयुष कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में बिरहोर सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित हुए.

Advertisements

You missed