सम्मान समारोह का
आयोजन
, नव निर्वाचित मुखिया
और उत्तीर्ण विद्यार्थीयों का
किया गया सम्मान….
अनगड़ा (अर्जुन कुमार प्रमाणिक) । शांति सद्भावना एवं विकास का एकदिवसीय चिंतन शिविर सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का नेतृत्व मुसथपा अंसारी के द्वारा किया । प्रखंड के नव निर्वाचित मुखिया उप प्रमुख व उप प्रमुख को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही साथ कमला नेहरू कॉलेज में उच्चतम मार्क्स से उतीर्ण विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया । मौके पर आज़ाद सिपाही सम्पादक हरिनारायण सिंह प्रखंड उप प्रमुख जयपाल हजाम प्रमुख दीपा उरांव थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार इंस्पेक्टर हेसल पंचायत मुखिया कविता देवी पूर्व उप मुखिया साकिर अंसारी ग्राम प्रधान रामनाथ करमाली रामबृक्ष महतो हेसल पंचायत उप मुखिया दुर्गा महतो कृष्णा करमाली समेत गणमान्य लोग उपस्थित हुए ।
Related posts:
सरायकेला:सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना जागरूकता रथ को उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना...
ट्रूनेट एवं आरटी पीसीआर के माध्यम से शनिवार को हुई 1238 सैंपल की जांच में जिले में 50 नए कोरोना संक्...
मऊभण्डार में भव्य शोभायात्रा निकाली गई और पूजित अक्षत एवं पत्रक का लोगों के बीव वितरण किया, अपील किय...
