Spread the love

 

सुदेश महतो ने गूड़ीडीह में

विधायक निधि से बने

पुलिया का किया

उद्घाटन……

 

अनगड़ा (अर्जुन कुमार प्रमाणिक)  शनिवार को प्रखंड के गुड़ीडीह में विधायक निधि से झारखंड के पूर्व उप मुख्यमंत्री सह आजसू सुप्रीमों सुदेश कुमार महतो के गरिमामय उपस्थिति में पुलिया के उद्घाटन किया गया । उन्होंने कहा पुलिया निर्माण से ग्रामीणों को आवागमन में काफी सुविधा होगी । मौके पर जीप सदस्य राजेन्द्र शाही मुंडा समेत पार्टी के गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे ।
फोटो 1
Arjun kumar

You missed