Ankita Murder Case अंकिता हत्याकांड में राज्यपाल रमेश बैस ने लिया संज्ञान, DGP-मुख्य सचिव तलब, परिजन कर रहे है कड़ी से कड़ी सजा की मांग…..
Ankita Murder Case (Ranchi ): अखिर अंकिता मौत और जिन्दगी से हार मानते हुये मौत को गले लगा लिय । इस एक तरफा प्यार हत्याकांड में एक एक नया मोड़ ले लिया है. अंकिता हत्याकांड के मामले में राज्यपाल रमेश बैस ने संज्ञान लगते हुये मुख्य सचिव और डीजीपी को इस मामले को लेकर राजभवन तलब किया है. गौरतलब है कि दुमका में बीते 23 अगस्त को अंकिता सिंह के ऊपर शाहरुख नाम के युवक ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दिया था. जिसके बाद 28 अगस्त को रिम्स में इलाज के दौरान अंकिता की मौत हो गई थी. अब मामला राज्य के सभी जिलों में अंकिता की मौत की आवाज उठने लगी है । जहां आज रांची में भी संख्या में युवा वर्ग रैली निकाली और जिला प्रशासन और सरकार से गिरफतार युवक की फांसी की सजा मांग रखी ।
क्या है मामला
बीते 23 अगस्त को इकतरफा प्यार में पागल शाहरुख ने अंकिता के पर पेट्रोल छिड़क कर आग के हवाले कर दिया था। जिस वक्त आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया उस समय अंकिता अपने कमरे में सो रही थी। शाहरुख ने खिड़की के बाहर से पेट्रोल छिड़का था। इस घटना में अंकिता का शरीर 45 फीसदी झुलस गया था। परिजनों ने उसे दुमका के फूलों झानो मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। फिर बेहतर इलाज के लिए अंकिता को रांची रिम्स रेफर कर दिया गया। रांची रिम्स में इलाज के दौरान अंकिता की मौत हो गई।
लगातर धमकी मिल रही थी अंकिता को …..
शाहरुख का इकतरफा प्यार के कारण आज एक मासूम अंकिता को मौत की निन्द सोने पर मजबूर कर किया । वही अंमिता की बहन ने बतायी की अंकिता का नम्बर उसके सहेली से लंेकर लगातार फोन पर बात करने को कहा जा रहा था । अंकिता की ओर से इंकार किये जाने पर पूरे परिवार को माने की धमकी दी जा रही थी । 23 अगस्त को अंकिता सो रही थी सुबह सुबह हाथ में पेट्रोल लेकर छिड़ककर आग के हवाले कर दिया । तत्काल पुलिस मामले की जांच करतंे हुये जेल भेज दिया । वही परिजन कड़ी सजा के साथ फांसी की सजा मांग रही है ।