Spread the love

आरपीएफ ने गंगाघाट में चलाया

जागरूकता अभियान, ट्रेन या रेलवे

ट्रैक पर सेल्फी लेना मंहगा पड़ सकता

है……

 

नामकुम (अर्जून कुमार प्रमाणिक) जन जागरण अभियान के तहत रविवार को टाटीसिलवे थाना व रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रांची के संयुक्त रूप से टाटीसिलवे,गंगाघाट,गौतम धारा से चतरा गांव के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया।

Advertisements

अभियान के दौरान पदाधिकारों के निर्देशानुसार और जोन के एल एन के आलोक में आरपीएफ, सीआर,यूआई, आरपीएफ अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा स्थानीय थाना प्रभारी इंस्पेक्टर महेन्द्र करमाली, टाटीसिलवे, ग्राम प्रधान क्रिस्टो कुजूर, मुखिया डॉली मुंडा और चतरा प्रखंड के अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं, टाटीसिलवे कई ग्रामीण क्षेत्रों के रेलवे लाईन गुजरने वालों स्थानीय लोगों की उपस्थिति में जागरूक किया गया।

थाना प्रभारी ने ग्रामीणों से अनुरोध करते हुए कहा कि कोई भी अनावश्यक रूप से रेलवे ट्रेक को पार न करें और न ही रेलवे ट्रैक के पास सेल्फी लेने का प्रयास करें। वही उन्होने कहा की वर्तमान में ट्रेन की गति को बढ़ा दी गई है जिस कारण सेल्फी लेने के क्रम में कई लोग दुघर्टना का शिकार हो चुके हैं। वही सभी जनप्रतिनिधियों और मुखिया और प्रधान से अपील किया की अपने पंचायतों में जागरूकता अभियान चलायें । संब इंस्पेक्टर सोहन लाल, सूरज पाण्डे, आरक्षी जे. पी. महतो, रामजी नायक, सिपाही सुनील कुमार केशरी, नरेन्द्र कुमार, शिखा धाकड़ व दिव्या कुमारी उपस्थित थे।

Advertisements

You missed