आरा : आरा में तनिष्क शो रुम में दिनदहाड़े लाखों की हुई लूट…
✍️ …संजय कुमार विनित
बिहार के आरा के नगर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने शीशमहल चौक स्थित तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में दिनदहाड़े बड़ी लूट को अंजाम दिया। सोमवार दिन के 10.30 बजे सात हथियारबंद बदमाशों ने ग्राहक बनकर घुसे और लाखों रुपये के जेवरात लूट लिए। पुलिस और अपराधियों के बीच गोलीबारी को लेकर दो अपराधियों को गोली लगी और पांच अपराधी की तलाश जारी है।
आरा में अपराधियों ने एक बार फिर बेखौफ होकर बड़ी वारदात को अंजाम दिया। सोमवार को नगर थाना क्षेत्र के तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में हथियारबंद बदमाशों ने गनमैन और सेल्समैन को अपने कब्जे में लेकर धावा लाखों की सोने-चांदी व हीरे की ज्वेलरी लूट ली।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अपराधी सुबह करीब सवा 10 बजे ग्राहक बनकर शोरूम में घुसे और सेल्समैन और गार्ड को गन प्वाइंट पर ले लिया। विरोध करने पर सेल्समैन रोहित कुमार की पिटाई भी की और गेट पर तैनात सुरक्षा गार्ड मनोज ठाकुर को धमकाकर उनका लाइसेंसी रायफल छीन लिया। इसके बाद बदमाशों ने तनिष्क शो रूम के दोनों फ्लोर पर करीब 22 मिनट तक जमकर लूटपाट की।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में पुलिस ने अपराधियों को खदेड़ा है. इस दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच गोलीबारी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस और अपराधियों के बीच दियारा इलाके में हुई मुठभेड़ में दो अपराधियों को गोली लगी है। घटना के बाद शाहाबाद के डीआइजी सत्यप्रकाश और एसटीएफ एसपी प्रमोद कुमार भोजपुर पहुंच गये हैं। जहां आरोपियों के पास से बरामद सोने की गिनती की जा रही है।