Spread the love

जमशेदपुर जिला को मजबूती पर एसोसिएशन की पहल, विनोद सिंह को जिला अध्यक्ष बनाया गया…

(प्रीतम सिंह भाटिया ने कहा पत्रकारों का दमन रोकना होगा.आन्दोलन की करें तैयारी…)

जमशेदपुर (सुदेश कुमार) ऐसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया ने पत्रकारों पर प्रशासनिक और माफिओं द्वारा दमन पर रोकना होगा और पत्रकारों से अपील किया की अब वृहत् आन्दोलन की आवश्यकता है । सभी तैयार हो ….

वही कार्यक्रम में उपस्थित एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद सईद ने लातेहार में पत्रकार राजीव उरांव को हाजत में बंद करना निंदनीय बताया ये बातें ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन की आपात बैठक ऐसोसिएशन के शहरी जिला सचिव अरूप मजूमदार द्वारा बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में आयोजित कार्यक्रम में कहा ।

इस आपात बैठक का उद्देश्य लातेहार में पत्रकार राजीव उरांव को हाजत में बंद करने की निंदा और जमशेदपुर जिला कमेटी में मामूली फेरबदल के साथ संगठन की भावी रणनीति तैयार को लेकर था. इसी क्रम में सर्वसम्मति से जमशेदपुर जिला के जिला अध्यक्ष की धोषणा भी किया गया । नये जिला अध्यक्ष विनोद सिंह को पद भार दिया गया ।

बैठक में बतौर मुख्य अतिथि ऐसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया उपस्थित थे. उन्होने लातेहार में पत्रकार राजीव उरांव को हाजत में बंद करने और पुलिस द्वारा मारपीट करने की निंदा करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है. वही श्री भाटिया ने पत्रकारों को पुनः बीमा और पहचान पत्र संबंधित मांगों को अगले माह तक पूरा करने की बात कही है
उन्होनें कहा कि संगठन में बहुत से नये परिवर्तन जल्द देखने को मिलेंगे. उन्होने कहा कि जमशेदपुर सहित कोल्हान में संगठन की मजबूती जिला प्रभारी.अध्यक्ष और महासचिव की जिम्मेदारी है.

एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद सईद विशेष रूप से रांची से चलकर इस आपात बैठक में बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे. उन्होने कहा कि झारखंड में पत्रकारों की समस्याओं पर सबसे पहले अगर कोई संगठन मजबूती के साथ पत्रकारों की लड़ाई लड़ता है तो वह ।प्ैडश्रॅ। है. वे बोले यह एक ऐसा संगठन है जो दूसरे संगठनों से जुड़े पत्रकारों की लड़ाई भी बिना किसी भेदभाव के लड़ने को तैयार रहता है. वे बोले राजीव उरांव को न्याय नहीं मिला तो हमलोग आंदोलन को बाध्य होंगे.

एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष नागेंद्र शर्मा ने कहा कि इस संगठन में पदाधिकारियों को पूरी स्वतंत्रता है कि आप अपने जिले में किसी भी तरह से कार्यक्रम करें या संगठन विस्तार करेंण्उन्होने कहा कि राष्ट्रीय या प्रदेश कमेटी जिला कमेटी के साथ सदैव समन्वय बनाकर आगे बढ़ रही है.

एसोसिएशन के राज्य सदस्यता प्रभारी नागेंद्र कुमार ने कहा कि अगले माह से पूरे प्रदेश में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा और छूटे हुए सभी सदस्यों को आईडी कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होने कहा कि जिनके आईडी कार्ड पुराने हो चुके हैं उन्हें भी नये कार्ड अगले माह से जारी हो जाएंगे.

ऐसोसिएशन के कोल्हान प्रभारी अजय महतो और महासचिव सुदेश कुमार ने अपने विचार रखते हुए कहा कि इस माह दो जिला में होली मिलन समारोह की तैयारी की जा रही है जिसकी आप सभी को जल्द सूचना दी जाएगी. गौतम ओझा जिला प्रभारीएविनोद नये जिला अध्यक्ष एसोसिएशन के जमशेदपुर शहरी जिला कमेटी में मामूली फेरबदल कर जिला अध्यक्ष गौतम ओझा को पूर्वी सिंहभूम जिला प्रभारी जबकि शहरी जिला उपाध्यक्ष विनोद सिंह को जमशेदपुर शहरी जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है.नवमनोनित प्रभारी और अध्यक्ष ने पत्रकारों के हित में 24 घंटे तत्पर रहते हुए कार्य करने की बात कही है.

मौके पर ऐसोसिएशन के शहरी जिला महासचिव आशीष गुप्ता, सचिव अरूप मजूमदार, अमिताभ वर्मा,देवेन्द्र कुमार,संजय मिश्रा,नवीन प्रधान,मंटू शर्मा,कुमार गौरव,परमेश्वर साव,दिनेश श्रीवास्तव,रॉबिन भुल्लर,मनोज शर्मा,रविंदर सिंह रिंकू सहित कोल्हान के विभिन्न क्षेत्रों से पत्रकार उपस्थित थे.

मौके पर ऐसोसिएशन द्वारा कल रात लातेहार में पत्रकार राजीव उरांव पर डीएसपी के बॉडीगार्ड द्वारा हुए मारपीट और हाजत में बंद करने की घटना की निंदा की गई. सभी पत्रकारों ने कहा कि राजीव उरांव को न्याय नहीं मिला तो पत्रकार आंदोलन करने को बाध्य होंगे…

You missed

#ईडी #भारतीय सेना #सीबीआई #आर्मी #फौजी #दरभंगा #दरभंगा #चंपारण #भागलपुर #दहशत #आतंक #दंगा #नक्सल #लूट #संथाली #आदिवासी #हरिजन # पिछड़ी जाती News Uncategorized किसान कोडरमा कोयलांचल कोल्हान क्राइम खुटी गढवा गिरीडीह गुमला गोड्डा चतरा चुनाव चोरी छत्तीसगढ़ जमशेदपुर जरा हटके जामताड़ा झारखण्ड टेक्नोलॉजी डकैती दुमका दूर्घटना देवघर धनबाद नारी उत्पिड़न पटना पलामू पश्चिम सिंहभूम पाकुड़ पूर्वी सिंहभूम प्रशासन - सुरक्षा बल बिज़नेस बिहार बिहार बोकारो मजदूर आंदोलन राँची राजनीति राज्य राज्यसभा रामगढ़ लाइफस्टाइल लातेहार लोकसभा लोहरदग्गा विकास कार्य विधानसभा शहर शिक्षा व रोजगार शोकाकुल संथाल सरायकेला-खरसावाँ साहिबगंज सिमडेगा सुर्खियां स्वास्थ्य हजारीबाग हत्या

जमशेदपुर : कपाली क्षेत्र के मेडिकल स्टोर में बंदूक के नोक पर हूई लुट-पाट…