स्वच्छता पखवाड़ा एवं इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 के तहत नगर पंचायत सरायकेला द्वारा चलाया गया जागरुकता अभियान.
सरायकेला। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय तथा जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संयुक्त रूप से 15 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा एवं इंडियन स्वच्छता लीग 2.0 चलाया जा रहा है। जिसके प्राप्त विभागीय निर्देश के अनुसार सरायकेला नगर पंचायत शहरी क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 9 स्थित टाउन हॉल पार्क एवं वार्ड संख्या चार स्थित सिद्धू कान्हू पार्क में सामूहिक पौधारोपण कार्यक्रम कर अभियान की शुरुआत की गई।
मौके पर उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा लोगों से पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने की अपील की गई। तथा अधिक से अधिक संख्या में युवाओं को इस अभियान से जोड़ने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर सरायकेला नगर पंचायत के नगर प्रबंधक महेश जारिका, नगर प्रबंधक सुमित सुमन, नगर मिशन प्रबंधक श्रीमती स्मृति भेंगरा, नेहरू युवा कला केंद्र से ललन सिंह एवं अन्य सदस्य सहित रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव गणेश चंद्र कालिंदी एवं अन्य सदस्य, सफाई सुपरवाइजर बबन सिंह, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, कार्यालय कर्मी एवं अन्य उपस्थित रहे।