Spread the love

क्षेत्र में श्रद्धा भाव के साथ पूजे गए निर्माण के देवता बाबा विश्वकर्मा…

सरायकेला: संजय मिश्रा

Advertisements
Advertisements

सरायकेला। निर्माण के देवता बाबा विश्वकर्मा की आराधना रविवार को जिले भर में श्रद्धा भाव के साथ की गई। इस अवसर पर विभिन्न निर्माण संस्थानों में परंपरागत तरीके से विश्वकर्मा देव की पूजा अर्चना की गई। सरायकेला स्थित विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल के कार्यालय में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापन कर सहायक विद्युत अभियंता की उपस्थिति में विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई। इसी प्रकार गुड़ियाडीह स्थित 33/11 केवी विद्युत पावर सबस्टेशन में भी प्रतिमा स्थापित कर भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गई।

विद्युत पावर सबस्टेशन के सभी स्टाफ की उपस्थिति में भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। इसी प्रकार पुराने बस स्टैंड चौक स्थित बाबा विश्वकर्मा मंदिर में इस वर्ष बाबा विश्वकर्मा की स्थायी प्रतिमा स्थापित कर स्थानीय खडरा समाज के लोगों के द्वारा अपने इष्ट देव भगवान विश्वकर्मा की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर भक्तों के बीच प्रसाद वितरण के साथ-साथ आमंत्रण कर सामूहिक बालक भोज के कार्यक्रम आयोजित किए गए। मौके पर आयोजक कमेटी के अन्य सभी सदस्य ने आयोजन की सफलता में सराहनीय भूमिका निभाई।

Advertisements

You missed