Advertisements

बहरागोड़ा: उत्कल मणि गोपबंधु दास का मनाया जाए 147वां जयंती, दी श्रद्धांजलि
बहरागोड़ा (देवाशीष नायक) नेताजी शिशु उद्यान परिसर, खांडामौदा तथा गुहियापाल गांव में बुधवार को को उत्कल मणि गोपबंधु दास का 147 वां जयंती मे गोपबंधु मूर्ति स्थापना समिति द्वारा खांडामौदा चौक स्थित उत्कलमणी गोपबंधु दास के मूर्ति पर पूर्व शिक्षक रामरंजन बेरा ने गोपबंधु मूर्ति पर माल्यार्पण करे तथा श्रद्धा सुमन अर्पित कर जयंती मनाया गया. ततपश्चात गांव में स्थित गोपबंधु पाठागार प्रांगण में सभा का आयोजन किया गया. इस पावन अवसर पर उपस्थित वक्ताओं द्वारा उत्कल मणि पंडित गोपाबंधु दास की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उड़िया भाषा तथा संस्कृति के लिए इनके अहम योगदान को कभी बुलाया नहीं जा सकता है. इस मौके पर गोपबंधु मूर्ति स्थापना समिति के अध्यक्ष मनोरंजन गिरी, हरिपद पाल, लंबोदर कुंअर आदि लोग उपस्थिती रहे.
