बहरागोड़ा: सांसद बिद्युत वरण महतो के निर्देश पर पीटापुरा गांव में लगा 63 केवीए ट्रांसफॉर्मर
बहरागोड़ा (देवाशीष नायक) बहरागोड़ा प्रखंड के पाटपुर पंचायत स्थित पीठापुरा गांव में विगत दिनों 25 केवीए ट्रांसफॉर्मर जल गया था. ट्रांसफॉर्मर जल जाने से तीन दिन भीषण गर्मी तथा अंधेरे में रहने के लिए ग्रामीण विवश थे. ग्रामीणों ने ट्रांसफॉर्मर जलने की सूचना युवा नेता चंदन सीट को दी. चंदन सीट ने तत्काल ग्रामीणों की समस्या को जमशेदपुर सांसद बिद्युत वरण महतो से गुहार लगाया था. सांसद श्री महतो ने संज्ञान में लेते हुए बिजली विभाग के अधिकारी को ट्रांसफॉर्मर लगाने का निर्देश दिया था. इस दौरान विभागियो पदाधिकारियों ने बिना देरी किए खराब पड़े 25 केवीए ट्रांसफॉर्मर के बदले 63 केवीए ट्रांसफॉर्मर ग्रामीणों को उपलब्ध कर दिया. इस पर ग्रामीणों ने धन्यवाद देते हुए सांसद बिद्युत वरण महतो के प्रति आभार प्रकट किया. इस मौके परप्रणब दुबे, नृपेन दुबे, राधा धौरिया, गोपू दलाई, संतोष राणा, दीपू सिंह, राजेश खामराय बादल नायक, मानिक नायक सहित ग्रामीण उपस्थित थे.
Related posts:
