Spread the love

बहरागोड़ा: अनियंत्रित होकर बाइक के ऊपर पलटा सरिया लदा ट्रेलर, तीन घायल

बहरागोड़ा (देवाशीष नायक): बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के एनएच 49 पर सरिया लदे टेलर ने बाइक के ऊपर पलट गई. जिससे माटिहाना गांव निवासी प्रशंनजीत सीट(34) व उनके पत्नी काजल सीट(26) बुरी तरह से घायल हो गया. वहीं स्थानीय लोगों की सहायता से पुलिस अपने पेट्रोलियम वाहन द्वारा घायल दंपति व वाहन चालक चेतराम को स्वास्थ्य केंद्र बहरागोड़ा लाया गया. जहाँ तीनों का प्राथमिक इलाज करने के पश्चात काजल सीट को उच्च चिकित्सा हेतु रेफर कर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार टाटा की ओर से कोलकाता जाते वक्त फ्लाईओवर से नीचे उतरते वक्त टेलर आरजे05 जीबी 7488 का चालक अपना संतुलन खो बैठा और रेलिंग को तोड़ते हुए सर्विस रोड में आकर पलट गई. वहीं दंपति अपने गांव से बड़ौदा बाजार आ रहे थे. गरिमत यह रहा की सर्विस रोड में अन्य वाहन की संख्या कम थी.

Advertisements
Advertisements

You missed