भाजपा मंडल ने पंडित दीन दयाल की 108वीं जयंती मनाया…
बहरागोड़ा (देवाशीष नायक) बहरागोड़ा भाजपा मंडल कार्यालय में एकात्मा मानवता के प्रणेयता पंडित दीनदयाल उपाध्याय के 108 वीं जयंती मनाया । इस शुभ अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित किया और दीप प्रज्वलित किया गया और जयंती मनाया गया.
मौके पर उपस्थित मंडल अध्यक्ष राजकुमार कर, महिला नेत्री काजल महाकुड़, जिला उपाध्यक्ष बाप्तु साव, बरिष्ठ नेता सुमन कल्याण मंडल, दीपांकर साव, उत्पल पैरा, कबिन्द्रनाथ कुंडू, मिंटू नायक, मिहिर दलाई,हेमकांत भुइयां,तरुण बेरा, कौशिक मैती,स्वरूप सीट,अनल कामिला,देबू सीट आदि उपस्थित थे।
