विधायक ने श्राद्धकर्म में आर्थिक मदद किया…
बहरागोड़ा: देवाशीष नायक बहारागोडा प्रखंड के चिंगड़ा पंचायत के कोशाफुलिया गांव के झामुमो वरिष्ठ नेता बासुदेव किस्कू के धर्म पत्नी पार्वती किस्कू के श्राद्धकर्म में स्थानीय विधायक समीर कुमार मोहंती ने बासुदेव किस्कू हाथो आर्थिक सहयोग किया।विधायक ने कहा हमेशा परिवार साथ रहेंगे।
मौके पर उपस्थित झामुमो पंचायत अध्यक्ष रसाराज टुडू,मिथुन कर,तापस दास,गांव के ग्रामीणों उपस्थित थे।
Related posts:
