बहरागोड़ा: 50 से अधिक युवाओं ने जन कल्याण संघर्ष वाहिनी का थामा दामन
(देवाशीष नायक) बहरागोड़ा प्रखंड के अंतरर्गत सालझाटिया, बहलिया और गोधा गांव में 50 से अधिक युवाओं ने समेजसेवी के उद्देश्य से जन कल्याण संघर्ष वाहिनी का दामन थाम लिया. इस दौरान जन कल्याण संघर्ष वाहिनी के संरक्षक रंजीत चाटियाल के अनुपस्थिति में मुख्य कार्यकर्ता सुमन कुमार के द्वारा उन्हें शामिल करवाया गया. इन सभी गांवों के ग्रामीणों ने सुमन कुमार को अपना समस्या बताया तथा सुमन ने ग्रामीणों के समस्याओं को यथाशीघ्र समाधान करने का वादा किया. इस मौके पर शंभू, दीपक, बिहारी, सागर आदि उपस्थित थे.
