बुड़ामारा से चाकुलिया रेलवे लाइन की प्रसाशनिक स्वीकृति मिलने पर सांसद कार्यालय परिसर में खुशी का लहर बांटी गई मिठाई…
बहरागोड़ा: देवाषीश नायक जमशेदपुर सांसद बिद्युत बरण महतो के सार्थक प्रयास से बुड़ामारा से चाकुलिया रेलवे लाइन की प्रसाशनिक स्वीकृति मिलने पर आज बहरागोड़ा के सांसद कार्यालय परिसर में भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष चंडी चरण साव के नेतृत्व में काफी हर्षोल्लास के साथ भाजपा नेताओं की उपस्थिति में मिठाई वितरण किया गया।
उपस्थित तमाम भाजपा नेताओं ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेश मोदी,केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव तथा स्थानीय सांसद बिद्युत बरण महतो को धन्यवाद देते हुए उनका आभार प्रकट किया । विदित हो कि बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आर्थिक मामलों की केबिनेट कमिटी ने रेलवे के आठ नये प्रोजेक्ट को मंजूरी प्रदान की है । जिसमें चाकुलिया बूढ़ा मारा 59.5 किलोमीटर नयी प्रस्तावित आकांक्षी रेल लाईन योजना भी शामिल है। इस परियोजना से नई दिल्ली भुवनेश्वर की दूरी 150 किलोमीटर घट जाएगी।इससे हज़ारों आबादियों को सीधा लाभ मिलेगा।
मौके पर जिला अध्यक्ष चंडी चरण साव, सांसद प्रतिनिधि कुमार गौरव पुष्टि, मंडल अध्यक्ष राजकुमार कर, सुमन कल्याण मंडल, गौरी शंकर महतो,संजय प्रहराज,मकसूद आंसारी , अशोक मंडल, बलराम सिंह मुंडा, नलीन मुंडा,पिकलू घोष, सुमंत श्यामल, दिपंकर साव,मिंटू नाएक,भक्तिश्री पांडा,उत्पल पैड़ा,काजल महाकुड़, मामोनी दास, सुकला घोष, सुलेखा बेरा, चंदन सिट, हेमकांत भुईंया, कौशिक माईती, श्याम दे, मधु नाएक, मानीक मंडल, तपन पैड़ा , अभिजित कुईला , सांतनु सिंह , अभिनंदन कुईला, दिनेश राणा आदि उपस्थित थे।
