Spread the love

बहरागोड़ा: शारदीय नवरात्र के सातवें दिन कलश यात्रा निकालकर देवी दुर्गा के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा-अर्चना की गई

बहरागोड़ा (देवाशीष नायक) सार्वजनिक श्री श्री नवदुर्गा पूजा समिति शासन, पारुलिया, जारुलिया, जमरिया द्वारा शारदीय नवरात्र पर देवी के नौ रूपों की अलग-अलग प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जा रही है. बुधवार को शारदीय नवरात्र के सातवें दिन देवी दुर्गा के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा-अर्चना की गई. इसके पूर्व मां कालरात्रि की कलश यात्रा निकाली गई. मंदिर में कलश स्थापना के बाद मां कालरात्रि की पूजा की गई. इस अवसर पर सार्वजनिन पूजा समिति शासन, जरूलिआ, परुलिया जमरिया गांव के कोई अन्य पूजा समिति बेलवरण कर देवी का आवाहन किया गया. यहां गुरुवार को महासप्तमी के अवसर पर नवपत्रिका प्रवेश के साथ कलश स्थापित कर पूजा-अर्चना प्रारंभ की गई. शारदीय नवरात्र पर होने वाले दुर्गा पूजा को लेकर चारों ओर उत्साह का माहौल है. अधिकांश दुर्गा पूजा पंडालों के पट श्रद्धालुओं के लिए बुधवार की शाम खोल दिए गए. अन्य स्थानों में देवी दुर्गा की आराधना का महापर्व की तैयारी पूरी हो चुकी है. इन स्थानों में गुरुवार को महासप्तमी विहित पूजा की जाएगी.

Advertisements
Advertisements

इस मौके पर अध्यक्ष मनोज प्रहराज, सचिव सीतीकंठ जेना, कोषाध्यक्ष देवेश नायक, शंकर चंद्र पाणिग्रही, अनूप नायक, संजय प्रहराज, अनुराग उपाध्याय, मनोज पुष्टि, देवाशीष दास, तापस घोष, चिन्मय जेना, सौमित्र जेना, विवेक जेना, देवीदत्त उपाध्याय, विश्वजीत जेना, शनत नायक, ब्लू मुंडा, गलू दलाई, चंदन दलाई, कौशल नायक, शिवम नायक आदि मौजूद थे.

Advertisements

You missed