Spread the love

बहरागोड़ा : आग लगने से एक बछड़ा की मौत तथा कई गायें झूलसे…

रिपोर्ट : देवाशीष नायक

बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के डोमजुड़ी पंचायत अंतर्गत ईटामुड़ा के रहने वाले रा यह चंद्र पात्र के मवेशी रखने वाले तबेले में रात में आग लगी ।

जानकारी के अनुसार, रामचंद्र पात्र के घर के बाहर बने तबेला में आग लगने से एक बछड़ा की मृत्यु और तीन गाय जलकर बुरी तरह से घायल हो गयी है । बढ़ते ठंड को देखते हुए रात्रि के समय तबेला को गर्म करने के लिए आतरा दिया गया था। जहां से देर रात तबेला में आग लग गयी । जिस कारण तबेला में बंधे तीन गाय और एक बछड़ा आग के चपेट में आ गयी और मवेशी बुरी तरह से झुलस गया । गांव के लोगों की नजर पड़ी तो तत्परता के साथ आग बुझाया गया‌ ।

घायल पशुओं की इलाज के चिकित्सा एंबुलेंस को खबर दी गई । मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सक द्वारा जले हुए गायों को उपचार किया गया । जिसमें उपचार के दौरान एक बछड़ा की मृत्यु हो गई ।

Advertisements

You missed