Spread the love

बहरागोड़ा: जनसभा पर बारिश ने डाली खलल, हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के नही आने पर निराश लौटे जन समर्थक

 

संवाददाता: विश्वकर्मा सिंह / देवाशीष नायक

Advertisements
Advertisements

बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत नेताजी सुभाष शिशु उद्यान के समीप शाखा मैदान में बुधवार को इंडिया महागठबंधन के झामुमो पार्टी प्रत्याशी सह वर्तमान बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती द्वारा जनसभा का आयोजन किया गया. उक्त जनसभा में झामुमो प्रचारक कल्पना सोरेन संबोधित करने के लिए आने वाली थी. परंतु मौसम खराब होने के कारण सभा में भाग ले नहीं पाई. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए समीर मोहंती ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि झारखंडियों के हक और अधिकार को केंद्र की मोदी सरकार खत्म करने का काम कर रही है. यहां के आदिवासी, मूलवासी, दलित, ससित, अल्पसंख्यक सबकी अधिकार को छीनने का काम केंद्र की मोदी सरकार ने की है. 2019 में जब झामुमो गठबंधन की सरकार बनी तो यह केंद्र सरकार को रास नहीं आई. केंद्र सरकार ने षड्यंत्र के तहत राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल में डालने का काम किया है. आने वाले समय में झारखंड की जनता भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार अबकी बार 400 पार का नारा दे रही है. लेकिन 150 भी पार नही कर पाएगी. साथ ही मोदी सरकार पर झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया. कोयला, हमारा खनिज संपदा सब कुछ हमारा, फिर भी केंद्र सरकार हमें पैसा नहीं देती है. चुनाव से ठीक पहले झारखंड के आदिवासी बेटा हेमंत सोरेन को जेल भेजने का काम बीजेपी ने किया है. यह चुनाव भाजपा बनाम त्रस्त जनता की चुनाव है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने मजदूरों को हवाई जहाज से घर लाने, अबुआ आवास में मान सम्मान देने, झारखंड के ग्रीन राशन कार्ड देने का काम किया हैं.

सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय महासचिव राजू गीरि ने कहा कि यह चुनाव संविधान बचाने का चुनाव है. इसलिए इंडिया गठबंधन को चुनाव जीतना जरूरी है नहीं तो मोदी सरकार संविधान को बदल कर रख देगी. उन्होंने कहा कि 18 साल तक झारखंड में भाजपा की सरकार रही लेकिन कोई काम नहीं किया. युवा बेरोजगार हो गए हैं. उन्होंने कहा की 10 साल तक सांसद के रूप में विद्युत महतो को देखे है. लेकिन आप के पास कितने दिन आये है. इस बार समीर मोहंती को वोट देकर जिताना है ताकि आने वाले दिन सबके लिए अच्छे हो. उन्होंने कहा कि एक मौका जरूर दे ताकि स्थानीय समस्याओं का समाधान हो सके. हमारी सरकार बनी तो महिलाओं को 1 लाख रुपए और 400 मनरेगा में मिलेगा. इस अवसर पर प्रोफेसर श्याम मुर्मु, सुरेंद्र नाथ हांसदा, गोपन पारीहारी, तापस महापात्रा, रास बिहारी साहू, धनंजय करुणामई, सत्यबान प्रधान, गणेश चौधरी, सत्यजीत कुंडू आदि ने अपने बात मंच पर रखा. उसके बाद भारी बारिश आने पर सभा समाप्त हुआ. बारिश आते ही आए हुए हजारों लोग इधर-उधर हो गए हैं. लेकिन समीर मोहंती मंच पर अपने समर्थक तथा सैकड़ो लोगों के साथ 2 घंटे बारिश रुकने तक डेटे रहे. इस दौरान उपस्थित भीड़ उनकी जिंदाबाद जिंदाबाद नारा लगा रहे थे. आंधी तूफान आने के कारण सभा को बीच में ही रोकना पड़ा. पंडाल भी टूट गया था.

इस मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा, आदित्य प्रधान, स्वपन महतो, मोनोरंजन होता, गुरु चरण मांडी, सुमित माइटी, रास बिहारी साहू, सौमित्र ओझा, पानसोरी हांसदा, सलखान प्रधान, पापु राउत, बिशु ओझा समेत हजारों की संख्या में कार्यकर्ता जुटे हुए थे.

Advertisements

You missed