Spread the love

चाकुलिया: खेत में रखे धान को देखने गया अतुल गिरी का हाथी ने पटककर ले ली जान

(विश्वकर्मा सिंह) चाकुलिया केरूकोचा मुख्य सड़क में हरीनिया ओर खेजूरिया के बीच हाथी के हमले से साइकिल सवार अतुल गिरी की मौत हो गई. ग्रामीणों ने बताया की अतुल गिरी का जहां शव मिला है. उस जगह उसका खेत है और वह धान काटकर रखा था. इस दौरान बारिश होने पर वह साइकिल लेकर अपना धान देखने गया था. इस दरमियान हाथी के हमसे से उसकी मृत्य हो गई. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार गांव में हाथी की सूचना पाकर वन विभाग की टीम खेजुरिय की ओर जा रही थी. इस दौरान रास्ता में हरीनिया ओर खेजूरिया के बीच टर्निंग में सड़क किनारे वन विभाग को साइकिल गिरा दिखा. इस दौरान सामने जाकर देखा तो साइकिल के बगल में हाथी के हमले से मृत एक व्यक्ति का शव पाया गया. आनन फानन में वन विभाग की टीम निजी वाहन से शव को अस्पताल लेकर आई. जहां डॉक्टर की टीम ने उसकी जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया. इसकी सूचना पाकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता गौतम दास, देवाशीष दास, मोहम्मद, गुलाब, राणा मल्लिक, रशिद खान, सुभदिप दास, गौतम शर्मा अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली.

Advertisements
Advertisements

You missed