बहरागोड़ा: विद्युत तार के स्पर्श में आने से राजकिशोर महापात्र की हो गई मौत, दूसरा घायल
चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के बांघराचूड़ा गांव के राजकिशोर महापात्र (52) घरेलू विद्युत तार के स्पर्श में आने से बुधवार रात्रि को मौत हो गयी. वहीं मृतक के पास में खड़ी उनके बहन फूल कुमारी महापात्र (50) भी चपेट में आ गई. जिनका इलाज फिलहाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात को घरेलू बिजली कनेक्शन खराब होने के कारण मृतक मरम्मत कर रहा था. उसी वक्त विद्युत तार की चपेट में आ गया. पास में खड़ी बहन बचाने के लिए विद्युत बोर्ड से तार को खींचने के दौरान विद्युत तार के चपेट में आ गयी. जिसे गंभीर रूप से घायल हो गयी. वहीं दोनों भाई बहन को स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहरागोड़ा लाया गया. जहां पर चिकित्सक ने जांच उपरांत राज किशोर महापात्र को मृत घोषित कर दिया गया. इसकी सूचना पाकर विधायक समीर कुमार मोहंती अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली और गहरा दुख प्रकट किया. इस मौके पर उप प्रमुख मुन्ना होता, मदन मन्ना, सुमित माईती, दीपक सिंह, अनंत मोहंती, पप्पू राउत, राजेश बारीक आदि उपस्थित थे.