Spread the love

बहरागोड़ा: ब्राह्मणकुंडी गांव निवासी रिया बाड़ी ने कोर्ट मैरेज के तीन माह के बाद की आत्महत्या, पुलिस कारणों का पता लगाने में जुटी

चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत ब्राह्मणकुंडी पंचायत स्थित ब्राह्मणकुंडी गांव निवासी भवानी शंकर बारि के बड़ी पुत्री रिया बाड़ी (19) ने बीती रात पर्दा को फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात खाना खाने के पश्चात परिवार के सदस्य अपने-अपने कमरे में सोने चले गए और युवती फोन पर अपने होने वाले पति पश्चिम बंगाल के चातीनासोल निवासी संजय बाड़ी से बात कर रही थी. लेकिन रविवार की सुबह परिवार के सदस्यों ने देखा कि लड़की फंदे में झूल रही है. इस दौरान आनन फानन में परिवार के लोग उसे फंदे से उतारा तो देखा कि तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी. घटना की सूचना पाकर बरसोल थाना के एएसआई कुलदीप ठाकुर दल बल के साथ पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा पुलिस मौत के कारणों को पता लगाने के लिए अपने स्तर से जांच पड़ताल करने में जुट गई. बताया गया की मृतिका के पिता भवानी बाड़ी शहर में रसोंईया की काम करता है और उसका दो बेटी तथा एक बेटा है. बीते 3 महीना पहले मृतका का कोर्ट मैरिज भी हो चुका था. लेकिन किस कारण से युवती ने आत्महत्या की उसका पता नहीं चल पाया हैं. पुलिस कारणों का पता लगाने ने जुटी हुई है.

You missed