बहरागोड़ा: भालूखुलेआ गांव मे लगी सोलर जलमिनर पिछले कई दिनों से खराब, राहगीर तथा ग्रामीणों में पानी की हो रही किल्लत
बहरागोड़ा (देवाशीष नायक) प्रखंड क्षेत्र के वोरागाडिया पंचायत अंतर्गत भालूखुलेआ गांव मे लगी सोलर जलमिनर पिछले कई दिनों से खराब पड़ी है. इसके कारण दुकानदारी तथा राहगीर, गांव के कई परिवार को प्रयोजन के काफी समस्या उत्पन्न हो गई है. लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं है. अनुमान लगाया जा रहा है कि जल मीनार के सोलर पैनल में कुछ तकनीक के खराब के कारण समस्या हो रही है. जल मीनार खराब होने से लोगों की भारी समस्या हो रही है. इस मौके पर उपस्थित विमल कुमार हेंब्रम, रविकांत हांसदा, वासु हेंब्रम, लोबो मांडी, चिम्पांई हेंब्रम, शामचंद हेंब्रम, गुरु चरण शरण आदि उपस्थित थे.
