Spread the love

बहरागोड़ा: खुदाई के दौरान मिट्टी धंसने से तीन महिलाओं की दबकर हुई मौत, दो महिलाएं और दो किशोरी घायल, इलाजरत

(विश्वकर्मा सिंह) बहरागोड़ा थाना क्षेत्र की माटिहाना पंचायत के धरमपुर गांव में बुधवार को मिट्टी धंसने से तीन महिलाओं की दबकर मौत हो गयी. जबकि दो महिलाएं और दो किशोरी बुरी तरह से घायल हो गयी. सभी महिलाएं बरसोल थाना क्षेत्र के बनियाकूदर गांव की रहने वाली हैं. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस व प्रशासन की टीम घटनास्थल पहुंची जेसीबी के सहारे सभी को बाहर निकाला. साथ ही प्रशासन ने घायलों को बहरागोड़ा सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया. इसकी सूचना मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. जानकारी के मुताबिक सभी महिलाएं संताल समुदाय की हैं. बाहा पर्व समाप्त होने के बाद घर की लिपाई के लिए खोड़ी मिट्टी लाने के लिए अपने गांव बनियाकूदर से दो किमी दूर धरमपुर गयी थीं. खुदाई के दौरान मिट्टीनुमा टीला भरभरा कर गिर गया जिसमें तीन महिलाओं की दबकर मौत हो गई. बताया जाता है कि मिट्टीनुमा टीला 10 फीट गहरा था. एक महिला ऊपर रहने के कारण बाल-बाल बच गयी ओर बाकी भागने के क्रम में घायल हो गई.

मृतकों में से मंजू किस्कू (33), सुशीला सोरेन (31), आलोमोनी टुडू (34) शामिल है. वही चार घायलों में से चीता मुर्मू (30), रायमनी हांसदा(15), कमाली मुर्मू (19), सलमा टुडू(32) शामिल है. सभी भूतिया पंचायत अंतर्गत बानियाकुंदर की रहने वाली है.

इधर सूचना पाकर घटनास्थल में विधायक समीर मोहंती, एसडीओ सचिदानंद महतो, बीडीओ केशव भारती, सीओ भोला शंकर महतो, डीएसपी आंनद कुजूर, थाना प्रभारी बिकास कुमार शर्मा, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश षड़ंगी, बाप्तू साव, सांसद प्रतिनिधि गौरव पुष्टि, कलन महातो व विभिन्न दल के नेता पहुंचकर घटना की जानकारी ली.

विधायक समीर कुमार मोहंती बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर पीड़ित परिवार के लोगों से घटना संबंधी जानकारी ली. डॉक्टर से घायलों के स्वास्थ्य संबंधी विस्तार पूर्वक जानकारी ली. बेहतर सेवा उपलब्ध कराने की बात कही. उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री एवं उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम को दूरभाष पर घटना के संबंध में जानकारी दी. स्वास्थ्य मंत्री से मांग रखा कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा मिले. सभी परिवार काफी गरीब है. उपयुक्त पूर्वी सिंहभूम ने आश्वासन दिया कि सभी पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता राशि मुहैया कराया जाएगा.

Advertisements

You missed