Spread the love

बहरागोड़ा का मरूमोठ सैलानियों को लुभाती है साइबेरियन पक्षी, नव वर्ष का किया स्वागत सैकड़ो सैलानियों ने परिवार के साथ…

बहरागोड़ा: देवाशीष नायक

Advertisements

प्रकृति का खजाना पूर्वी सिंहभूम के बहरागोड़ा है जो दलमा की पहाड़ी श्रृंखला और सुवर्ण रेखा की कलकल धारा दुरदराज के सैलानीयों का आकर्षित करता है । वर्ष 2024 के आगाज पर लोग सैकड़ों के संख्या में सैलनी मरूमोठ के सौंर्दय का आनन्द उठाया । 1 जनवरी में पुरा मरूमोठ का क्षेत्र पिंकनिक माने और प्रकृतिक के छटा का आनन्द बच्चें बुर्जुग परिवर्तन का भरपूर मजा लिया ।

मरूमोठ का आकर्षण का केन्द्र साइबेरियन पक्षी ….

प्राकृतिक की अनमोल सुंदरता वाले दर्शनीय स्थल वीडियो के बीच से बहती सुवर्ण रेखा नदी काफी मनमोहन है. मरूमोठ पर सात समंदर पार कर सैलानियों पक्षी सैलानीयों का मनमोह रहा है साइबेरियन पक्षियों के झुंड नदी के नील जल पक्षियों की झुंड की उड़ाना और नदी का टापू पर बैठना सैलानियों को आननिदत कर है. वही स्थानिय लोगों बताते है कि बहरागोड़ा के मरूमोठ की स्वर्णरेखा नदी की सौंर्दर्य को देखेने प्रतिवर्ष पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, बिहार राज्यों से आते है । कई राज्यों से लाखों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं और साइबेरियन पक्षी के आने का इंतिजार करते है ।

Advertisements

You missed