Spread the love

एक ही मंडप में 26 जोड़ों ने फेरे लिए, 20 हजार लोग बने साक्षी..

सामूहिक विवाह कार्यक्रम समाज परिवर्तन का एक प्रयास है : डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी

Advertisements
Advertisements

बहरागोडा (अरूण बारीक)   स्थित नेताजी सुभाष शिशु उद्यान के निकट शाखा मैदान परिसर में सोमवार को भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह सामूहिक विवाह समारोह के संरक्षक डॉ दिनेशानंद गोस्वामी के पहल पर सप्तम सामूहिक विवाह अनुष्ठान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप आसनसोल की भाजपा विधायक अग्नीमित्रा पाल शामिल हुईं । इस अवसर पर डॉ गोस्वामी ने मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र देकर स्वागत किया।

सर्व प्रथम श्री श्री निगमानंद आश्रम से बारात निकलकर शाखा मैदान पहुंची। बारात में 26 दुल्हा अपने अपने वाहनों पर सवार थे। डॉ गोस्वामी के साथ हजारों की संख्या में लोग बारात में शामिल थे। इस दौरान जमकर आतिशबाजी भी हुई । रामगढ़ से आया बैंड की धून पर महिला और पुरूष बारात में झुम रहे थे। शाखा मैदान बाराती के पहुंचते ही महिलाओं द्वारा पारंपरिक रिति रिवाज के साथ दुल्हे का स्वागत किया गया। जिसके बाद 26 जोडे़ का दुल्हा दुल्हन अपनी अपनी मंडप में पहुंचे। पुजारीयों द्वारा वैदिक मंत्रोचारन के साथ पुरे विधि विधान के साथ विवाह संपन्न कराया गया। 26 जोड़े वर वधु ने 3 संकल्प के साथ सात फेरे लेकर एक दूजे के हो गए। 26 जोड़े दूल्हे के द्वारा नशा का सेवन नहीं करने घरेलू हिंसा नहीं करने तथा प्रकृति को बचाने वृक्ष लगाने का संकल्प के साथ विवाह संपन्न हुई।

सभी 26 बेटियों को सोने की कान की बाली, अलमीरा ,गद्दा ,बिछावन, बक्सा, चार कुर्सी एवं सजने की सामान तथा 10 किलो लड्डू के साथ बेटियों को विदा की गई।

इस सामूहिक विवाह समारोह  का  20000 लोग  साक्षी बने..

.डॉक्टर दिनेशानंद गोस्वामी की ओर से आयोजित प्रीतिभोज में लगभग 20000 लोग शामिल हुए, लंबी कतार में खड़े होकर लोग प्रीतिभोज में शामिल हुए अपने प्रीतिभोज के लिए लंबी कतार में खड़े होकर अपने बारी का इंतजार करते देखे गए। नेताजी सुभाष उद्यान के समीप स्थित शाखा मैदान खचाखच भीड़ से भरा हुआ था पूरे उत्साह का माहौल था। चारों ओर डॉक्टर गोस्वामी की सराहना हो रही थी इस प्रकार के कार्यक्रम को देखकर हर लोगों के जुबान में डा गोस्वामी के द्वारा किए जा रहे कार्यों का प्रशंसा हो रही थी। इस सामूहिक विवाह में बेटियों का कन्यादान डॉक्टर गोस्वामी ने किया।

श्री श्री निगमानंद आश्रम से 26 दूल्हा का बराती निकाला गया रामगढ़ के बैंड बाजे की धुन पर लोगों ने खुद के गाजे-बाजे के साथ नेताजी सुभाष उद्यान के समीप स्थित का मैदान में बराती पहुंची यहां डॉक्टर गोस्वामी ने दूल्हे का स्वागत किया तथा 108 शंख धनी के साथ दूल्हे का स्वागत किया गया। इस विवाह कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आसनसोल विधानसभा के विधायक अग्निमित्रा पाल कार्यक्रम के संरक्षक डॉ दिनेशानंद गोस्वामी एवं अन्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ की गई।

विवाह संपन्न होने के बाद बाबुल की दुआएं लेती जा गाने के साथ सभी की आंखें नम हो गई बेटियों के परिवार वाले रोते बिलखते रहे नम आंखों के साथ बेटियों की विदाई दी गई।

 

इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विवाह संपन्न होने के बाद जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद विद्युत वरण महतो पहुंचे तथा बेटियों को आशीर्वाद दिया। तथा डॉक्टर गोस्वामी के द्वारा इस प्रकार का कार्यक्रम आयोजित किए जाने का प्रशंसा की। मुख्य अतिथि पश्चिम बंगाल के आसनसोल विधानसभा के विधायक अग्निमित्र पाल ने किया संबोधित…

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि आसनसोल की विधायक अग्नीमित्रा पाल ने सर्वप्रथम डॉ गोस्वामी द्वारा सामूहिक विवाह अनुष्ठान आयोजन को लेकर प्रशंसा किया । उन्होंने कहा कि चितेश्वर धाम में आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि कन्यादान एक बहुत ही बड़ा यज्ञ है । उन्होंने बताया कि बंगाल और झारखंड के बॉर्डर पर स्थित बहरागोड़ा की पुर्ण माटी की महिमा मैं पहले से सुनी थी। उन्होंने डॉ गोस्वामी की प्रशंसा करते हुए इस सामाजिक अनुष्ठान के काम को आगे भी करने का आवाहन किया । उन्होंने कहा कि डॉ गोस्वामी ने बिना सांसद और विधायक के रहते ही इस सामाजिक कार्य को करके दिखाया है । उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में कन्यादान करना बहुत ही पुण्य का काम है । इस दौरान उन्होंने 26 जोडी वर वधु को आशीर्वाद भी दिया। मुख्य अतिथि आसनसोल की विधायक अग्निमित्र पाल ने कहा कि डॉ दिनेशानंद गोस्वामी के द्वारा इस प्रकार की विशाल सामूहिक विवाह आयोजन कार्यक्रम से मैं प्रेरणा लेकर जा रही हूं यह अनुप्रेरणा से मैं अपने आसनसोल में अपने विधानसभा क्षेत्र में भी इस प्रकार की सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजन करने का प्रयास करूंगी।

सामूहिक विवाह कार्यक्रम समाज परिवर्तन का एक प्रयास है : डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी

सामूहिक विवाह समारोह को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के संरक्षक तथा भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि विगत 6 वर्षों से बहरागोड़ा में अत्यंत गरीब अभिभावकों के सुपुत्रियों का विवाह आयोजित किया जा रहा है । आर्थिक अभाव के कारण लोगों को अपनी पुत्रियों के विवाह करवाने में उत्पन्न कठिनाइयों को दूर करने तथा सामाजिक समरसता विकसित करने के उद्देश्य से यह कन्यादान कार्यक्रम आयोजित हुआ है । वस्तुतः सामूहिक विवाह समारोह समाज परिवर्तन का एक प्रयास है । बेटियाँ लक्ष्मी स्वरूपा हैं । पिता के अंगना में पलने व खेलने वाली लाडली बिटिया की डोली उठने के समय सम्पूर्ण समाज का आशीर्वाद मिलना महिला समाज के सम्मान का द्योतक है । वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अग्नि को साक्षी मानकर वर-वधु जहाँ जन्म- जन्मांतर साथ रहने का शपथ लेते हैं वहीं दूल्हा जीवन भर नशीले पदार्थों के सेवन न करने तथा पत्नी के साथ कभी भी दुर्व्यवहार न करने का संकल्प लेते हैं । ‘बेटियाँ अभिशाप नहीं वरदान है ‘ यह कार्यक्रम इस उक्ति को चरितार्थ करता है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘ ‘बेटी पढ़ाओ – बेटी बचाओ ‘ के आह्वान को हम साकार रूप दे रहे हैं । उन्होंने लोगों से कम उम्र में अपनी बेटियों का विवाह न कराने की अपील की । डाॅ गोस्वामी ने लोगों को पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भूमिका निभाते हुए पोलीथिन तथा प्लास्टिक उपयोग न करने का भी आह्वान किया ।

 

क्या कहते हैं आस्तिक महतो

आस्तिक महतो ने कहा कि सातवें वार सामूहिक विवाह का आयोजन कर डॉ गोस्वामी ने इतना बड़ा जिम्मेदारी उठा कर रखे हैं । उन्होंने कहा कि हमारे झारखंड राज्य में कितने दुखी परिवार हैं ।जो अपनी बेटी का शादी नहीं कर पा रहे हैं । और डॉ गोस्वामी जो करके दिखा रहे हैं । यह समाज को एक सीख लेनी चाहिए ।

पुर्व विधायक मझगांव  बड़कुंवर गागराई ने किया संबोधित

पूर्व विधायक बड़कुंवर गागराई ने कहा कि डॉ गोस्वामी ने यह बीड़ा उठाया है कि बहरागोडा क्षेत्र को इस राज्य ही नहीं बल्कि पूरे देश में अलग स्थान बनाने का काम किया है। उन्होंने बताया कि डॉ गोस्वामी ने जिस दिन शिक्षक के क्षेत्र से राजनितीक में कदम रखा था, उसी दिन से उन्होंनें बहरागोडा क्षेत्र की गरीब बेटियों की शादी का जिम्मा ले लिया था।

बागेश्वर महतो बलरामपुर विधायक

बागेश्वर महतो ने बताया कि इस सामूहिक विवाह में सम्मिलित होकर मैं खुद को गर्व महसूस कर रहा हूं। उन्होंने डॉ गोस्वामी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस अनुष्ठान में सम्मिलित होने का दूबारा मौका मिला है। उन्होंने बताया कि इस तरह का सामाजिक विवाह का आयोजन कर डॉ गोस्वामी ने बहरागोडा विधानसभा क्षेत्र का मान बढ़ाने का काम किया है ।

पोटका पूर्व विधायक मेनका सरदार

मेनका सरदार ने डॉ गोस्वामी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने बहुत शांति पूर्वक एवं विधि विधान के साथ गरीब बेटियों की शादी करते आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि कन्यादान महादान का आयोजन कर डॉ गोस्वामी ने बहरागोडा का नाम रोशन किया है।

घाटशिला पुर्व विधायक लक्ष्मण टुडू

पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू ने कहा की लगातार 6 वर्षों से सामूहिक विवाह का आयोजन कर डॉ गोस्वामी के पहल पर हमें यह सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ है। कहा कि इस तरह से कार्यक्रम के माध्यम से सभी को पुण्य मिलता है। उन्होंने कहा कि बहरागोडा ही नहीं बल्कि इस पुण्य कार्य से बंगाल के लोगों के साथ एक नया रिस्ता जोडने का काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह समाजिक कार्य बहरागोडा से बंगाल की ओर बढ रहा है।

क्या कहती हैं जमुना

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पद्मश्री जमुना टुडू ने कहा कि बहरागोड़ा विधानसभा में एकमात्र डॉ गोस्वामी है जो जन प्रतिनिधियों से भी बढ़-चढ़कर काम कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि डॉ गोस्वामी द्वारा इस मंच में 26 जोड़ों का विवाह कराना यह बहुत बड़ी बात है । उन्होंने संथाल समाज से अपील किया कि जिन बेटियों के माता-पिता नहीं है । वह इस मंच में आकर अपने रीति रिवाज के साथ विवाह करने का आग्रह किया है।

इन 26 जोड़ों की हुई विवाह……

1 भानुप्रिया नायक संग मानस बिशाल
2 पायल नायक संग मानस नायक
3 बंदना सामंत संग सोभानन्द सरदार
4 चंपा मुंडा संग प्रेम चांद सिंह
5 जलेस्वरी बेरा संग नवदीप बेरा
6 रुपाली मुंडा संग गणेश मुंडा
7अष्टमी महतो संग कार्तिक चंद्र महतो
8 बासंती मुंडा संग शंकर मुंडा
9 दुली रानी मुंडा संग आकाश सिंह
10 पूजा रानी बेरा संग दीपक पाल
11 बबिता पातर संग राजू पातर
12 बासंती नायक संग जगेश्वर पातर
13 रितु देहरी संग दिनेश मांझी
14 लक्ष्मी सिंह संग इंद्रजीत साव
15कविता बारीक संग सुभासिष बेरा
16 छवि महली संग शिबू महली
17 जमुना मंडल संग झारू सम्राट
18 सुषमा रानी सिंह संग संजय सिंह
19 सरस्वती धुली संग जगन्नाथ मदुली
20 पिंकी सिंह संग नारायण मुंडा
21 नमिता मुंडा संग समीर सिंह
22 देबि मुंडा संग सूरज कुमार मुंडा
23 मोनिका नायक संग लब साव
24 संध्याराणी देहुरी संग सुभनकर देहुरी
25 माला नायक संग दशरथ नायक
26 चंदना महतो संग कल्याण महतो

Advertisements

You missed