Spread the love

गोपालपुर से बंगाल सीमा तक जाने वाली ग्रामीण पथ का स्थानीय विधायक ने किए शिलान्यास

बहरागोड़ा(रिपोर्ट- देवाशीष नायक):-बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत के गोपालपुर पंचायत का गोपालपुर से बंगाल सीमा तक जाने वाली ग्रामीण पथ का शिलान्यास शनिवार को विधायक समीर महंती तथा सांसद प्रतिनिधि चुनू माहाली ने फीता काट व नारियल फोड़ कर किया. उक्त सड़क का निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत किया जाएगा. मौके पर विधायक ने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास का पैमाना सड़कें ही होती है. उक्त सड़क के जर्जर रहने से यहां के ग्रामीणों को आवागमन मे काफी परेशानी होती थी. इस सड़क को बनाने की मांग वर्षो से ग्रामीणों द्वारा की जा रही थी. उक्त सड़क के बन जाने के बाद गोपालपुर से बंगाल सीमा के ग्रामीणों के साथ साथ अन्य ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भी आवागमन मे काफी सुविधा होंगी. मौके पर उपस्थित प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा, उप प्रमुख मुन्ना होता, सुमित,रासबिहारी साहू,सुमित मैती,असीस मंडल, सुसांत घोष,विजय नायक,हिमाद्रि नायक,रघु मुर्मू,छोटू मंडी,सुभाष नायक,दुर्गा मन्ना,बिल्लू घोष आदि उपस्थित थे.

Advertisements

You missed