ज्योति पहाड़ी के समीप साइकिल सवार को बचाने के क्रम में बाइक सवार गिरा।युवक घायल।
बहरागोड़ा(रिपोर्ट- देवाशीष नायक):–बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के जति पहाड़ी पुलिया के ऊपर शुक्रवार देर शाम को ज्योति पहाड़ी सुवर्ण रेखा नदी पर बने पुलिया पर एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर मे मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिरने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया,युवक का नाम दिगार(20) है जो बिना गाड़िया गांव का रहने वाला बताया जा रहा है, जिसे स्थानीय लोगों की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहरागोड़ा लाया गया। फिलहाल घायल युवक इलाजरत है. मिली जानकारी के अनुसार घायल युवक अपने दोस्तों के साथ शुक्रवार को साप्ताहिक हाट मुंडाकाटी गया हुआ था. उनसे अपने घर लौटते वक्त पुलिया के ऊपर एक साइकिल सवार को बचाने के क्रम में वह दुर्घटना का शिकार हो गया।