नेताजी सुभाष के 128 वां जयंती के अवसर पर नेताजी शिशु उद्यान परिसर में शुरू हुआ मेला का आगाज
बहरागोड़ा(रिपोर्ट – देवाशीष नायक):- बहरागोड़ा स्थित नेताजी सुभाष शिशु उद्यान समिती की और से शिशु उद्यान में स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस के मूर्ति पर माल्यार्पण कर तथा श्रद्धांजलि अर्पित कर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128 वां जयंती मनाई गई.उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन, विधायक समीर महंती,डॉ दिनेश कुमार षाड़ंगी को गुलदस्ता तथा अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया. ततपश्चात सभी अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर मेले का उद्घाटन किया.वहीं मुख्य अतिथि रामदास सोरेन ने नेताजी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि युवाओं को नेताजी से प्रेरणा लेकर राष्ट्र का निर्माण में आगे आएं.तत्पश्चात विभिन्न स्कूलों से आये हुए बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का शुरू हुआ। इस मौके पर शिशु उद्यान के संयोजक रबिन्द्र नाथ दास,निर्मल दुवे, तपन ओझा,सुमन कल्याण मंडल,स्नेहांसु पाल,श्याम मुर्मू,रासबिहारी साव,गौरीशंकर महतो,राजीव लेंका समेत अनेक सदस्य 9 दिवसीय मेला को सफल बनाने में जुटे हुए हैं.