बालेश्वर महतो 50 वर्ष 23 मार्च 2025 से लापता
राँची । अनगड़ा प्रखंड के हेसल निवासी बालेश्वर महतो उम्र 50 वर्ष 23 मार्च से अपने घर से लापता है काफी छानबीन करने के पश्चात भी बालेश्वर नहीं मिला तो 29 मार्च 25 को स्थानीय थाना अनगड़ा में बालेश्वर महतो के पुत्र नीतीश कुमार महतो ने गुमशुदगी की सूचना दिया । जिसमें बताया कि बालेश्वर महतो को आखरी बार हेसल शिव मंदिर में 23 मार्च प्रातः देखा गया था रंग सांवला । लम्बाई 5 फिट 5 इंच । बाल काला बाएं मांग दांये आंख में सफेद रेटिना गुलाबी रंग का पेंट और सर्ट फॉर्मल ब्लू पहना हुआ है । मुच्च काला रंग और छोटा है । मानसिक स्थिति खराब है । आधार नम्बर 629019348257 है । यदि आपके पास बालेश्वर महतो के बारे में कोई जानकारी है, तो कृपया तुरंत पुलिस से 100 पर या उनके परिवार से 7667109807 पर संपर्क करें।
