जमशेदपुरः समाजिक संस्था राजमणि देवी मेमोरियल ट्रस्ट की अहम बैठक सिदगोड़ा स्थित सुमंत मेमोरियल हॉल में संपन्न हुई. बैठक का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर धर्मा राव को आर्थिक सहयोग के लिए किया गया था.
Advertisements
Advertisements
- वहीं धर्मा राव को हर रूप में सहयोग देने का आश्वासन ट्रस्ट के सदस्य परशुराम सिंह बागी एवं ट्रस्ट के सदस्य राकेश कुमार सिंह ने दिया है, साथ ही ट्रस्ट के सदस्य राकेश कुमार सिंह ने धर्मा राव के बच्चों का फीस माफ कराने के लिए टाटा वर्कर्स यूनियन के प्रेसिडेंट संजीव कुमार चौधरी से बात करके उनको उनके परिवार की आर्थिक स्थिति के बारे में अवगत कराने और धर्मा राव को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. उन्होंंने कहा कि बच्चों के फीस माफ कराने के लिए जो प्रक्रिया होगी उसके लिए टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष ने 28 तारीख को मिलने का समय दिया है. ताकि धर्मा राव के बच्चों के फीस माफ कराने के लिए कुछ रास्ता निकाला जा सके. इसके लिए ट्रस्ट के सदस्य राकेश कुमार ने उनका आभार जताया. ट्रस्ट के सारे सदस्यों की ओर से टाटा वर्कर्स यूनियन के प्रेसिडेंट टुन्नू चौधरी उर्फ संजीव कुमार चौधरी का आभार प्रकट किया गया. सभी ने बताया कि ऐसे समय पर उन्होंने ट्रस्ट का साथ दिया जिसके लिए हम उनका जीवन भर आभारी रहेंगे. ट्रस्ट की ओर से बताया गया कि राजमणि देवी मेमोरियल ट्रस्ट का एक ही मकसद सेवा ही लक्ष्य है. हम कोशिश करते हैं, कि किसी न किसी रूप में किसी की सेवा की जाए. विदित रहे कि स्वरर्गीय राजमणि देवी आदित्यपुर नगर निगम की तीन बार पार्षद थीं, साथ ही भारतीय जनता पार्टी सरायकेला- खरसावां जिला महिला मोर्चा की अध्यक्ष रह चुकी थी. दो वार्ड 29 की पार्षद रहते ही उनका पिछले साल निधन हो गया था. जिसके बाद उनके प्रशंसकों ने समाज सेवा के उद्देश्य से राजमणि देवी मेमोरियल ट्रस्ट की स्थपाना की और इसके माध्यम से गरीब और जरूरतमंदो की सेवा का संकल्प लिया जो लगातार जारी है. इसमें मुख्य रूप से ट्रस्ट के सदस्य परशुराम सिंह बागी , मधुसूदन प्रसाद , राकेश कुमार सिंह, मनमोहन सिंह राजपूत, शंकर सोरेन, संतोष ओझा, कमलेन्द्र सिंह, संजय उपाध्याय, श्रीमती गुड़िया सिंह, श्रीमती सीमा सिंह, रंजीत सिंह, करणी सेना के संरक्षक विनय सिंह आदि महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.