नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में मूलभूत सुधार को लेकर सभी
प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों से मांगे जा रहे सुझाव…..
सरायकेला : राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को देश में लागू करने से पहले इसमें कुछ मूलभूत सुधार किए जा रहे हैं। जिसके लिए सभी प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों से सुझाव मांगा जा रहा है. इस विषय पर झारखंड परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी ने जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि जिले से शिक्षकों एवं प्रभारी शिक्षकों द्वारा अपने सुझाव गुगल लिंक पर साझा करवाना सुनिश्चित करेंगे.
भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा शिक्षाहित के मद्देनजर नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 बनाया गया है। जिसके देश में पूर्णरूपेण लागू करने से पहले इसमें कुछ मूलभूत सुधार किए जा रहे हैं। जिसके लिए देश भर के सभी प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों से प्रश्नोत्तरी गुगल फॉर्म के माध्यम से सुझाव मांगे गए हैं. इसके लिए शिक्षा मंत्रालय ने दो प्रकार के गुगल फॉर्म का लिंक जारी किया है। जिसमे पहले लिंक से प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक को अपना सुझाव देना है। तथा दूसरे लिंक से शिक्षकों द्वारा अपना सुझाव देना है.
